37 गेंद पर शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन की बकेट लिस्ट हुई वायरल, जानें क्या है लिस्ट में
सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ 37 गेदों पर शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन इन दिनों सुर्खियों में हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके 11 छक्के लगाए थे। अब एक बार फिर से...
सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ 37 गेदों पर शतक जड़ने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन इन दिनों सुर्खियों में हैं। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके 11 छक्के लगाए थे। अब एक बार फिर से मोहम्मद अजहरुद्दीन चर्चा में है। इस बार उनकी बकेट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने भविष्य को लेकर एक प्लान बनाया है। कि आने वाले समय में वह खुद को कहां देखते हैं। उनकी बकेट लिस्ट में आईपीएल सबसे ऊपर है। वह इस साल ही आईपीएल खेलना चाहते हैं। इसके बाद उनकी इच्छा है की रणजी ट्रॉफी में वो 4 शतक जड़ें। घर खरीदना भी उनका एक लक्ष्य है। गाड़ियों में उन्होंने अपनी पसंद है मर्सडीज बेंज बताया है। जबकि 2023 में वह भारत की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं।
केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने महज 54 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेली थी। यह टी20 क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक था। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाए थे। लेकिन अजहरुद्दीन की इस पारी की बदौलत केरल ने महज 16 ओवरों में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया था। सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के जरिए एक बार से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। कोरोना के कारण कई घरेलू टूर्नामेंट को टालना पड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।