फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटविराट कोहली-बाबर आजम की तुलना पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का दो-टूक जवाब, जानिए किसे बेहतर बताया

विराट कोहली-बाबर आजम की तुलना पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का दो-टूक जवाब, जानिए किसे बेहतर बताया

विराट कोहली और बाबर आजम दोनों को ही मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। दोनों में कौन बेहतर है, इस पर लगातार बहस होती रहती है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बताया कि कौन है इनमें से बेहतर।

विराट कोहली-बाबर आजम की तुलना पर मोहम्मद अजहरुद्दीन का दो-टूक जवाब, जानिए किसे बेहतर बताया
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 01:13 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तुलना कोई नई बात नहीं है। मौजूदा समय ही नहीं बल्कि इन दोनों को सर्वकालिक बेस्ट बल्लेबाजों में भी शामिल किया जाने लगा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दोनों की तुलना करते हुए एकदम सटीक जवाब दिया है। अजहर ने माना कि किसी भी दो क्रिकेटर के बीच तुलना करना बहुत मुश्किल होता है।

'हम रोहित और विराट की बात करते हैं, लेकिन ये खिलाड़ी भी दिग्गज है'

अजहर ने कहा, 'मेरे लिए किसी भी दो क्रिकेटरों की तुलना करना हमेशा से मुश्किल रहा है, लेकिन यहां ये दोनों एकदम अलग खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर आप देखेंगे कोहली कुछ बेहतर खिलाड़ी हैं।' वैसे दोनों क्रिकेटरों में तुलना करना सच में काफी मुश्किल है। विराट कोहली 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज 2015 में किया था। एक नजर दोनों के स्टैट्स पर डालते हैं-

16 साल के विराट को क्या सलाह देंगे आज के किंग कोहली, जानिए

विराट कोहली 

विराट कोहली ने 2008 से लेकर अभी तक (31 जनवरी 2023) तक कुल 104 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट ने इस दौरान तीनों फॉर्मेट में क्रम से 8119, 12809 और 4008 रन बनाए हैं। विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट में क्रम से 48.90, 57.69 और 52.73 के औसत से रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 27 टेस्ट, 46 वनडे इंटरनेशनल और एक टी20 इंटरनेशनल रन शतक ठोके हैं। विराट कोहली कुल 74 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं।

बाबर आजम

बाबर ने 2015 से लेकर अभी तक (31 जनवरी 2023) तक कुल 47 टेस्ट, 95 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। बाबर ने इस दौरान तीनों फॉर्मेट में क्रम से 3696, 4813 और 3355 रन बनाए हैं। बाबर आजम के तीनों फॉर्मेट में क्रम से 48.63, 59.41 और 41.41 के औसत से रन बनाए हैं। बाबर आजम ने 9 टेस्ट, 17 वनडे इंटरनेशनल और दो टी20 इंटरनेशनल रन शतक ठोके हैं। बाबर आजम कुल 28 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।