फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमोहम्मद आमिर और अब्दुल रज्जाक ने रमीज राजा को घेरा, बोले- सिस्टम का मतलब वह खुद हैं, वह वहां...

मोहम्मद आमिर और अब्दुल रज्जाक ने रमीज राजा को घेरा, बोले- सिस्टम का मतलब वह खुद हैं, वह वहां...

मोहम्मद आमिर और अब्दुल रज्जाक ने पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राजा को घेरने का काम किया। रज्जाक ने कहा है कि सिस्टम का मतलब वह खुद हैं, वह वहां फिर से पहुंचना चाहते हैं और व्यूज के लिए ऐसा कर रहे हैं। 

मोहम्मद आमिर और अब्दुल रज्जाक ने रमीज राजा को घेरा, बोले- सिस्टम का मतलब वह खुद हैं, वह वहां...
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 13 Nov 2023 02:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के प्रदर्शन को लेकर एक बयान दिया था कि कप्तान को बदलने की जरूरत नहीं है, बल्कि सिस्टम को बदलने की जरूरत है। इस पर अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और अब्दुल रज्जाक ने बयान दिया है। आमिर ने कहा है कि सिस्टम की गलती नहीं है, बल्कि टीम की गलती है, जो मैदान पर उतरी है। वहीं, रज्जाक ने दावा किया है कि सिस्टम का मतलब वह खुद हैं, क्योंकि वे वहां पहुंचना चाहते हैं। 

मोहम्मद आमिर ने हारना मना है शो में रमीज राजा के बयान को लेकर बात की और कहा, "1992 में खान साहब (इमरान खान) किस सिस्टम का हिस्सा थे? 1999 में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और फाइनल में पहुंची थी, उस समय आप किस सिस्टम का हिस्सा थे। 2009 में टीम इंग्लैंड में जाकर टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी, तब वो कप्तान किस सिस्टम का हिस्सा थे? 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी टॉप 8 टीमों के बीच जीते, वह कप्तान किस सिस्टम का हिस्सा थे? इसी सिस्टम का ना?"

आमिर ने आगे कहा, "सिस्टम वही चलता आ रहा है, लेकिन कप्तान मायने रखता है। कप्तान भी सिस्टम का हिस्सा होता है। ऐसे में जिम्मेदारी कप्तानी की ज्यादा बनती है, क्योंकि मैदान पर उसे ही जाना होता है टीम को लेकर। आप उस कप्तान को सिस्टम से अलग नहीं कर सकते। बाबर आजम ने चार साल टीम की कप्तानी की है और उसने वे सभी खिलाड़ी लिए, जो उनके चाहिए थे। आपने टी20 टीम के खिलाड़ियों को वनडे टीम में रखा और इसका नतीजा आप सभी ने देखा।"

रोहित शर्मा के दीवाने हुए वसीम अकरम, बताया क्यों हैं वो जो रूट, विराट कोहली, बाबर आजम, और केन विलियमसन से बेहतर

उन्होंने आगे कहा कि एमएस धोनी को जब कप्तानी मिली तो उन्होंने सिस्टम चेंज नहीं किया, बल्कि टीम चेंज की और उसके नतीजे उनको मिले। इसी पर अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा, "आमिर ने बहुत जबरदस्त बोला और ये जो बात हो रही है ना सिस्टम चेंज करने की, कप्तान को ना चेंज करने की। सिस्टम का मतलह है वह खुद, वह चाह रहे हैं कि वे खुद आएं। उन्होंने सिस्टम का नाम अपना नाम रखा हुआ है। वह (रमीज राजा) कह रहे हैं कि वह खुद आना चाहते हैं।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें