फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमिताली ने रोहित-विराट को छोड़ा पीछे, टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन

मिताली ने रोहित-विराट को छोड़ा पीछे, टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन

मिताली राज वेस्टइंडीज में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 51 रन की शानदार पारी खेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बन गईं हैं। इससे पहले मिताली...

मिताली ने रोहित-विराट को छोड़ा पीछे, टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 15 Nov 2018 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मिताली राज वेस्टइंडीज में खेले जा रहे महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 51 रन की शानदार पारी खेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बन गईं हैं। इससे पहले मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 56 रन की पारी खेली थी। अपनी आज की पारी के साथ मिताली ने 85 टी-20 मैचों में 2283 रन बना लिए हैं। मिताली के बाद रोहित शर्मा ने 87 टी-20 मैचों में 2207 बनाए हैं। मिताली के रन बनाने का औसत भी रोहित से ज्यादा है। उन्होंने 37.20 की औसत से बनाए हैं। वहीं, रोहित का रन बनाने का औसत 33.43 है। तीसरे स्थान पर भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली ने 62 मैच में 48.88 की औसत से 2102 रन जड़े हैं। इसके अलावा मिताली के नाम 17 अर्धशतक हैं। साथ ही मिताली का टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 97 रन है। 

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा औसत

महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने में मिताली शीर्ष पर हैं। इस मामले में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 5वें नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी रॉक्सनन टेलर हैं। 

INDvsIRE LIVE: पचास रन से पहले पूनम यादव ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता

महिला टी-20 की टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में भी
मिताली महिला टी-20 की टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में अभी चौथे नंबर पर हैं। इस मैच से पहले चौथे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की मेघन लेनिंग को पीछे छोड़ वे इस मुकाम पर पहुंची हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें