फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWAH: टी 20 में हाफ सेंचुरी जड़ने का बाद मिताली ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, दुनिया की पहली महिला...

WAH: टी 20 में हाफ सेंचुरी जड़ने का बाद मिताली ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड, दुनिया की पहली महिला...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ईस्ट लंदन के बुफेलो पार्क में खेला गया। भारतीय टीम की ओपनर मिताली राज और स्मृति मंधाना की शानदार...

Shilpaलाइव हिन्दुस्तान टीम ,ईस्ट लंदनSat, 17 Feb 2018 12:53 PM

टी 20 में लगातार बनाए चार 50

टी 20 में लगातार बनाए चार 501 / 2

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच ईस्ट लंदन के बुफेलो पार्क में खेला गया। भारतीय टीम की ओपनर मिताली राज और स्मृति मंधाना की शानदार परफॉर्मेंस के चलते दूसरा टी 20 भी इंडिया के खाते में आ गया। मिताली राज ने मैच के दौरान हाफ सेंचुरी जड़ते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली ने लगातार 4 बार फिफ्टी बनाने का कीर्तीमान रिकॉर्ड बना लिया है। इंडियन टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच को 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत में टीम की कप्तान मिताली राज द्वारा बनाए गए नाबाद 76 रन भी शामिल हैं। इस जीत के साथ ही महिला भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। 

76 बनाकर रहीं नाबाद

76 बनाकर रहीं नाबाद2 / 2

इस मैच में मिताली राज ने नाबाद 76 बनाकर लगातार 4 टी20 फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले शानदार फॉर्म में चल रही मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भी नाबाद 54 रनों की पारी खेली थी। लगातार 4 टी20 मैचों में मिताली राज ने 62, 73, 54 और 76 रनों की पारियां खेली हैं। वह लगातार 4 टी20 अर्धशतक बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली सिर्फ टी-20 में ही नहीं बल्कि वनडे में भी यह कारनामा कर चुकी हैं। वनडे क्रिकेट में लगातार 7 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली अपने नाम कर चुकी हैं।