फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटVIDEO: मिशेल स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर दी जोस बटलर को वॉर्निंग, कहा 'मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन...'

VIDEO: मिशेल स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर दी जोस बटलर को वॉर्निंग, कहा 'मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन...'

5वें ओवर के दौरान जब बटलर ने समय से पहले क्रीज छोड़ी तो स्टार्क ने वॉर्निंग दी की वो ऐसा ना करें। इस दौरान उन्हें स्टंप माइक में यह भी कहते पकड़ा गया कि मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं।

VIDEO: मिशेल स्टार्क ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर दी जोस बटलर को वॉर्निंग, कहा 'मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन...'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 15 Oct 2022 07:00 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चड़ा। रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और यह सीरीज इंग्लैंड ने 2-0 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर वॉर्निंग देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टार्क ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा का भी नाम लिया।

सुरेश रैना का दावा, धोनी की तरह बल्लेबाजी करना सीख गया है ये खिलाड़ी; टी20 वर्ल्ड कप में मचाएगा धूम

वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि 5वें ओवर के दौरान जब स्टार्क चौथी गेंद डाल रहे थे तो बटलर ने गेंद डलने से पहले ही क्रीज छोड़ दी थी। ऐसे में स्टार्क ने उन्हें वॉर्निंग दी की वो ऐसा ना करें। इस दौरान उन्हें स्टंप माइक में यह भी कहते पकड़ा गया कि मैं दीप्ति नहीं हूं, लेकिन मैं ऐसा कर सकता हूं।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर ने इस खिलाड़ी को बताया कोहली-बाबर से बेहतर, गिनाई खूबियां

दरअसल, हाल ही में दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर इंग्लैंड की बैटर को रन आउट कर खूब सुर्खिया बटोरी थी। हालांकि 1 अक्टूबर से यह नियम वर्ल्ड क्रिकेट में लागू हो गया है। मगर जब दीप्ति ने ऐसा किया था तो क्रिकेट जगत दो भागों में बंट गया था, एक पक्ष दीप्ति के साथ खड़ा था, वहीं दूसरा पक्ष इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहा था।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी 16 टीमों के खिलाड़ियों के नाम फाइनल, ये है लेटेस्ट लिस्ट

बात ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड तीसरे टी20 की करें तो बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस दौरान बटलर ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इस स्कोर के सामने बारिश होने से पहले ऑस्ट्रेलिया 3.5 ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।