फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली को आउट करके मिशेल स्टार्क ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने

विराट कोहली को आउट करके मिशेल स्टार्क ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने

मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली को आउट करके मिशेल स्टार्क ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 17 Mar 2023 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के आगे भारत का शीर्ष क्रम पूरा तरह लड़खड़ा गया है। स्टार्क सटीक लाइन और लेंथ के साथ तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके कारण भारतीय बल्लेबाजों के लिए उनके सामने टिकना मुश्किल हो रहा है। मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। 

मिशेल जानसन को पीछे छोडा
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में मिशेल स्टार्क चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली का विकेट हासिल करते ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 999 विकेट लिए, जबकि इस सूची में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैकग्रा है, जिनके नाम 948 विकेट हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ब्रेट ली हैं, जिन्होंने 718 विकेट चटकाए। चौथे नंबर पर मिशेल स्टार्क पर पहुंच गए हैं, जोकि 592 विकेट ले चुके हैं। मिशेल जॉनसन 590 विकेट के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। 

शुभमन गिल को अब आएगी चैन की नींद, ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों का कैच टपकाया और फिर ऐसे की वापसी

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट
शेन वार्न: 999
ग्लेन मैकग्राथ: 948
ब्रेट ली: 718
मिचेल स्टार्क: 591
मिशेल जॉनसन: 590

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 188 रन ही पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। मार्श ने 65 गेंद में 10 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके अलावा जोश इंग्लिश ने 26 रन की पारी खेली। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें