फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमिशेल स्टार्क ने रोहित ब्रिगेड के खिलाफ खोला 'घातक पंजा', तोड़ डाला ब्रेट ली का धांसू रिकॉर्ड, भारत में पहली बार किया ये कमाल

मिशेल स्टार्क ने रोहित ब्रिगेड के खिलाफ खोला 'घातक पंजा', तोड़ डाला ब्रेट ली का धांसू रिकॉर्ड, भारत में पहली बार किया ये कमाल

Mitchell Starc in India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरे वनडे में घातक 'पंजा' खोला, जिससे भारतीय टीम उबर नहीं सकी। भारत की पारी सस्ते में सिमट गई।

मिशेल स्टार्क ने रोहित ब्रिगेड के खिलाफ खोला 'घातक पंजा', तोड़ डाला ब्रेट ली का धांसू रिकॉर्ड, भारत में पहली बार किया ये कमाल
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 19 Mar 2023 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को विशाखापट्टनम के मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला गया। भारतीय पारी 26 ओवर में महज 117 रन पर ढेर हो गई, जिसकी वजह तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क रहे। स्टार्क ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए भारत का शीर्षक्रम तहस-नहस कर दिया। वह पंजा खोलने में कामयाब रहे। उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर पहली बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। स्टार्क ने इससे पहले साल 2015 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में 43 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे।

स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का ये रिकॉर्ड

बता दें कि स्टार्क का वनडे क्रिकेट में यह 9 फाइफर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ डाला है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज 9 फाइफर लेने वाल गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने जहां 109 पारियों में इस आंकड़े को छुआ वहीं ब्रेट ली ने नौ पांच विकेट हॉल के लिए 217 वनडे पारियां खेलीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाजों की फेहिरस्त में तीसरा नाम ग्लेन मैकग्रा का है। मैकग्रा ने 247 पारियों में 7 फाइफर लिए।

स्टार्क ने इन्हें बनाया अपना शिकार

विशाखापट्टनम वनडे की बात करें तो टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत की आधी टीम महज 49 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। स्टार्क ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (0) को आउट किया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (13) और सूर्यकुमार यादव (0) को पांचवें ओवर में अपने जाल में फंसाया। स्टार्क ने नौवें ओवर में केएल राहुल (9)  को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, स्टर्क का पांचवां शिकार मोहम्मद सिराज (0) बने। सिराज भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें