फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी

भारत के खिलाफ शुक्रवार 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के दो बड़े खिलाड़ी पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कप्तान पैट कमिंस ने इस बात की जानकारी मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम से कुछ और भी अपडेट सामने आई हैं। 

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम के कई खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं गए थे, जो चोटिल थे। इनमें कप्तान पैट कमिंस, बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम शामिल था। हालांकि, इनमें से दो खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं और दो खिलाड़ी कम से कम पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे, जो कल यानी शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। 

आर अश्विन लंबे समय तक वनडे टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे? दिग्गज स्पिनर ने बताया कारण 

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल अभी तक चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं और ऐसे में वे पहले वनडे मैच से बाहर हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि कप्तान पैट कमिंस तीनों वनडे मैचों में खेलने वाले हैं, जो चोटिल थे और साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर थे। इसके अलावा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पूरी तरह फिट हैं और वह भी इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी करेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें