फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकीवी टीम की कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

कीवी टीम की कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले दो मैच में टिम साउदी ने टीम की कमान संभाली, जबकि आखिरी मैच में मिचेल सैंटनर टीम के कप्तान थे। साउदी भारत के...

कीवी टीम की कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक
भाषा,कोलकाताMon, 22 Nov 2021 06:43 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पहले दो मैच में टिम साउदी ने टीम की कमान संभाली, जबकि आखिरी मैच में मिचेल सैंटनर टीम के कप्तान थे। साउदी भारत के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में नहीं खेले। सैंटनर ने भारत के खिलाफ मिली 73 रनों की बड़ी हार के बाद बताया कि सीरीज के दौरान उनकी टीम से कहां चूक हुई। सैंटनर ने साथ ही कहा कि कीवी टीम को विलियमसन की कमी भी काफी खली। 25 नवंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज पर ध्यान देने के लिए विलियमसन ने टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया था।

सैंटनर ने कहा, 'भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिए क्रेडिट उन्हें जाता है। हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। हमारा सामना भारत की बहुत अच्छी टीम से था। भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल है और यह इस सीरीज में दिखा।' उन्होंने कहा, 'केन (विलियमसन) शानदार बल्लेबाज हैं, हमें उनकी कमी खली। अब टेस्ट मैच हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन भारत को हराना बहुत मुश्किल है।'

अक्षर पटेल ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। अक्षर ने कहा, 'मैं अब बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए मैंने गेंद टर्न भी की। इस साल के शुरू में मेरा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू अच्छा रहा और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया। अब मेरी नजर टेस्ट सीरीज पर है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें