फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ : अपने ही कप्तान की तारीफ करते नजर आए डेरिल मिशेल, बोले- व्हाइट बॉल क्रिकेट में सेंटनर सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

IND vs NZ : अपने ही कप्तान की तारीफ करते नजर आए डेरिल मिशेल, बोले- व्हाइट बॉल क्रिकेट में सेंटनर सर्वश्रेष्ठ स्पिनर

भारत के खिलाफ डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ 30 गेंद में 50 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद सेंटनर की तारीफ करते हुए कहा कि वह सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है।

IND vs NZ : अपने ही कप्तान की तारीफ करते नजर आए डेरिल मिशेल, बोले- व्हाइट बॉल क्रिकेट में सेंटनर सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
Himanshu Singhएजेंसी,रांचीSat, 28 Jan 2023 05:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल का मानना है कि कार्यवाहक टी20 कप्तान मिशेल सेंटनर इस समय सफेद गेंद के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

सेंटनर ने चार ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट झटके, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 21 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही। सेंटनर ने शानदार स्पैल डाला और पावरप्ले में सूर्यकुमार यादव को मेडन ओवर फेंककर रन गति पर लगाम लगाई।

डेरिल मिशेल को 30 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी खेलने के लिये 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''वह इस समय सफेद गेंद के विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक है।''

सेंटनर ने फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट झटका जिन्होंने इससे पहले वनडे श्रृंखला में भारत की 3-0 की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। डेरिल मिशेल ने कहा, ''वह (सैंटनर) अपनी काबिलियत साबित करता रहा है। यह उसका विशेष स्पैल था जिसने हमें जीत की स्थिति में पहुंचाया। वह यह लंबे समय से करता आ रहा है, हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारी टीम में है।''

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खिलाड़ी बनेगा सबसे बड़ा खतरा, मार्कस स्टोइनिस ने बताया वर्ल्ड क्लास क्रिकेट

स्पिनरों के लिए मददगार रांची की पिच पर न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पांच विकेट झटके। इस पर उन्होंने कहा, ''स्पिनरों से निश्चित रूप से क्रीज पर काफी परेशानी हो रही थी।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें