फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के परफॉर्मेंस से खुश हैं कोच मिसबाह उल हक

बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के परफॉर्मेंस से खुश हैं कोच मिसबाह उल हक

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने पहले क्रिकेट टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की तारीफ की। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट...

बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के परफॉर्मेंस से खुश हैं कोच मिसबाह उल हक
एजेंसी,साउथम्पटनWed, 19 Aug 2020 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने पहले क्रिकेट टेस्ट में दिल तोड़ने वाली हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की तारीफ की। मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की वेबसाइट पर अपने कॉलम में लिखा, ''मैनचेस्टर में जो हुआ उसके बाद वापसी करना हमेशा से मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास शानदार थे।''

उन्होंने कहा, ''हमें विश्वास है कि हम अंतिम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं और हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि स्वदेश और दुनिया भर में पाकिस्तान के समर्थक हमारे साथ इस विश्वास को साझा करें।'' पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद 236 रन बनाए और फिर वर्षा से प्रभावित मैच में इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 110 रन कर दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ में शामिल अजहर महमूद

खराब मौसम के कारण दूसरे टेस्ट में मैच ठीक से नहीं हो पाया और पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके। मिसबाह ने लिखा, ''हालात को देखते हुए दूसरे टेस्ट में एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक फैसला किया गया लेकिन सभी ने इस चुनौती को स्वीकार किया। कुल मिलाकर टीम की बल्लेबाजी से मैं खुश हूं। सभी ने विकेट पर टिकने और रन बनाने का प्रयास किया।''

इंग्लैंड फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी थी। वहीं. दूसरा मैच साउथम्पट में खेला गया, जो ड्रॉ हो गया।

ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम का ऐलान, डेविड मलान-क्रिस जोर्डन शामिल

दूसरे टेस्ट मैच बारिश और खराब रोशनी की वजह से सिर्फ 134.3 ही फेंके जा सकते थे। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (21 अगस्त) से साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें