फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटश्रीलंका टीम का कोच पद छोड़ेंगे मिकी आर्थर, अब इस टीम से जुड़ेंगे

श्रीलंका टीम का कोच पद छोड़ेंगे मिकी आर्थर, अब इस टीम से जुड़ेंगे

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आर्थर ने श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) के प्रमुख शम्मी सिल्वा और श्रीलंकाई क्रिकेट...

श्रीलंका टीम का कोच पद छोड़ेंगे मिकी आर्थर, अब इस टीम से जुड़ेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 17 Nov 2021 05:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के खत्म होने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आर्थर ने श्रीलंकाई क्रिकेट (एसएलसी) के प्रमुख शम्मी सिल्वा और श्रीलंकाई क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा को एक ई-मेल भेजकर अपना पद छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने अपने मेल की एक कॉपी टॉम मूडी को भी भेजी, जो श्रीलंकाई क्रिकेट के निदेशक हैं। आर्थर ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही श्रीलंका क्रिकेट का साथ छोड़ने का फैसला किया है। वह वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अपना पद छोड़ देंगे।  

आर्थर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं दुखी हूं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ मेरा सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा। इस शानदार देश में कोचिंग का हर एक मिनट मुझे बेहद पसंद आया। श्रीलंका के खिलाड़ियों और जनता को बहुत बहुत धन्यवाद। मैं जानता हूं श्रीलंकाई क्रिकेट पहले ही तुलना में ज्यादा बेहतर स्थिति में है।' 

श्रीलंकाई टीम से अलग होने के बाद आर्थर अब इंग्लैंड के काउंटी क्लब डर्बीशर की टीम में कोच की भूमिका संभालेंगे। उन्होंने फरवरी 2020 में श्रीलंकाई टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराया था और वह चौथे स्थान पर रही थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें