फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने से निराश हैं मिकी आर्थर, जानिए क्या कहा

पीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने से निराश हैं मिकी आर्थर, जानिए क्या कहा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटाए गए मिकी आर्थर ने कहा है कि उन्होंने टीम को आगे ले जाने के लिए अपनी ओर से हर संभव कोशिश की। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड...

पीसीबी के कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने से निराश हैं मिकी आर्थर, जानिए क्या कहा
आईएएनएस। ,लाहौर।Fri, 09 Aug 2019 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से हटाए गए मिकी आर्थर ने कहा है कि उन्होंने टीम को आगे ले जाने के लिए अपनी ओर से हर संभव कोशिश की। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को टीम के मुख्य कोच आर्थर और उनके सपोर्ट स्टाफ के करार को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। आर्थर ने एक पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, 'मैं पूरी तरह से निराश और दुखी हूं। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए पूरी कोशिश की।' 

पीसीबी ने आगे नहीं बढ़ाया मिकी आर्थर का कॉन्ट्रैक्ट
आर्थर का कार्यकाल पिछले महीने ही समाप्त हो गया था और उन्होंने पीसीबी से अपना कार्यकाल दो साल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। लेकिन पीसीबी ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया और आर्थर समेत गेंदबाजी कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांस्ट फ्लाॅवर और ट्रेनर ग्रांट लूडेन को उनके पद से हटा दिया। आर्थर को मई 2016 में पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाया गया था। उन्होंने तीसरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।

Read Also: PCB ने जारी किया केंद्रीय अनुबंध, मलिक और हफीज को लगा झटका

आर्थर की कोचिंग में पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा?
उनके मार्गदर्शन में पाकिस्तान नंबर-1 टी-20 टीम बना और भारत को फाइनल में हराकर 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब भी जीता। मिकी आर्थर के मार्गदर्शन में पाकिस्तान ने 28 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत और 17 में हार का सामना किया, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इसके अलावा उनकी कोचिंग में टीम ने पिछले दो साल में 66 वनडे मैचों में केवल 29 में जीत दर्ज की है और 34 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। अब पीसीबी की चार सदस्य समिति अब नए कोचिंग स्टाफ का चयन करेगी।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें