फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने बताया, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी होनी चाहिए विकेट

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने बताया, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी होनी चाहिए विकेट

मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट 8 विकेट से गंवा दिया, जिससे टीम को पिछले सात साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कीवी टीम ने साल...

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने बताया, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐसी होनी चाहिए विकेट
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 14 Jun 2021 07:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट 8 विकेट से गंवा दिया, जिससे टीम को पिछले सात साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ कीवी टीम ने साल 1999 के बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। टीम को ऐसी हार मिलने पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घसियाली पिच तैयार करने से इंग्लैंड को फायदे के बजाय नुकसान ही होगा। वॉन ने कहा कि इंग्लैंड ने गलती की कि उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर का चयन नहीं किया।

माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, बताया भारत-न्यूजीलैंड में से कौन करेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा

उन्होंने 'टेलीग्राफ' से कहा, 'वे लॉर्ड्स पर भाग्यशाली रहे क्योंकि बारिश आ गई। लेकिन लगातार दो हफ्तों में एक सी गलती करना तो रणनीतिक चूक है। विकेट से काफी टर्न मिल रहा था लेकिन जब एजबेस्टन में गर्मी और पिच पर सूखापन होता है तो आपको वैरिएशन (विविधता) की जरूरत होती है।' वॉन ने कहा, 'चार तेज गेंदबाजों के आक्रमण में आप अपने तेज गेंदबाजों से ज्यादा गेंदबाजी करवा लेते हो, जबकि तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर में ऐसा नहीं होता। इसलिए अगर आपने जैक लीच को चुना होता तो जो रूट अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा भी रख सकते थे। मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ यही गलती फिर नहीं दोहराएगा।'

न्यूजीलैंड की टीम ने रचा इतिहास, 22 साल बाद इंग्लैंड में जीती टेस्ट सीरीज

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होगी। वॉन मानते हैं कि इंग्लैंड को अच्छी विकेटों पर लंबे मैच खेलने में बेहतर होना चाहिए। वॉन ने कहा, 'मैं भारत के खिलाफ घसियाली पिचों पर नहीं खेलना चाहूंगा, भले ही इससे उन्हें दो टेस्ट मैचों में जीत मिल जाए, क्योंकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में और इससे आगे भी खेलने के लिए तैयार होना है। उन्हें सीखने की जरूरत है कि अच्छी पिचों पर कैसे खेला जाए और जीता जाए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें