भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन पंत ने अपनी शनदार बल्लेबाजी से जमकर वाहवाही बटोरी। भारतीय विकेटकीपर ने दबाव की स्थिति में पहले सूझबूझ से बैटिंग की और अपनी फिफ्टी पूरे करने के बाद इंग्लैंड की गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। पंत की इस पारी के केविन पीटरसन, माइकल वॉन समेत इंग्लैंड के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फैन हो गए हैं।
This is the way to Bat in Test Cricket ... Calmness,clarity,trust in defence & attack at the right time ... Brilliant from @RishabhPant17 !! #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 5, 2021
Pant backs up Brisbane.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 5, 2021
Pant is a PLAYER!
पिच विवाद को इस टेस्ट सीरीज में लगातार चर्चा में रहे पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में खेलना का यही तरीका है। शांति, स्पष्टता, डिफेंस पर भरोसा और अटैक करने का सही समय। शानदार ऋषभ पंत।' नासिर हुसैन ने अपने ट्विटर पर पंत के लिए लिखा, 'जब बल्लेबाज कहते हैं कि उनका यही खेलना का तरीका है तो वह चीज मुझे पागल कर देती है। पंत ने एक ही पारी में दिखाया कि यह सब एकदम बकवास है। स्थिति के हिसाब से खेलूं।' केविन पीटरसन ने कहा, 'पंत ने ब्रिसबेन को बैकअप किया। पंत एक खिलाड़ी हैं।'
Drives me mad when batsman say “Well that’s the way I play“ ... Pant has shown in one innings that is complete nonsense! Play the situation....
— Nasser Hussain (@nassercricket) March 5, 2021
Wow @RishabhPant17 😂😂😂 pic.twitter.com/389yVwgXPz
— Andrew Flintoff (@flintoff11) March 5, 2021
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ ने पंत के एक शॉट का वीडियो शेयर किया, जिसमें पंत ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर अनोखे ढंग से रिवर्स स्वीप लगाकर चौका बटोरा। रोहित ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में नजर आ रही भारतीय पारी को पंत ने एकबार फिर संभला और दबाव की स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का तीसरा शतक जड़ा। पंत ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप की और भारत के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया।