फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटRCB के माइकल ब्रैसवेल ने ठोका तूफानी शतक, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

RCB के माइकल ब्रैसवेल ने ठोका तूफानी शतक, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी

RCB के प्रैक्टिस मैच में माइकल ब्रैसवेल ने तूफानी शतक ठोका है। उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। इस इंट्रा स्क्वॉड मैच में ग्लेन मैक्सवेल का भी बल्ला चला, जिन्होंने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। 

RCB के माइकल ब्रैसवेल ने ठोका तूफानी शतक, लगाई चौके-छक्कों की झड़ी
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 31 Mar 2023 09:30 AM
ऐप पर पढ़ें

IPL की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। इन टीमों ने अपने-अपने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल लिए हैं और गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी अपना प्रैक्टिस मैच खेलने उतरी। इस दौरान माइकल ब्रैसवेल का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने तूफानी शतक ठोक दिया और अपनी दावेदारी प्लेइंग इलेवन के लिए पेश की। 

प्रैक्टिस मैच में RCB के नए रिक्रूट और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल ने महज 55 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस तरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी ये पारी कितनी तेजतर्रार थी, क्योंकि 74 रन उन्होंने चौकों-छक्कों की मदद से बटोरे। इस प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने भी आग उगलने का काम किया। 

इस मुकाबले में सुयश इलेवन ने फाफ इलेवन को हरा दिया। फाफ इलेवन के लिए माइकल ब्रैसवेल ने शतक जड़ा, जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 78 रन बनाए। हालांकि, इस मैच में विराट कोहली नजर नहीं आए, लेकिन दिनेश कार्तिक खेले, जो ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। मोहम्मद सिराज ने फाफ इलेवन के लिए 2 विकेट निकाले, जबकि एक-एक विकेट ब्रैसवेल और रीस टॉप्ली को मिला। 

क्या ब्रैसवेल को मिलेगा मौका? 

आरसीबी के पास पहले से ही प्लेइंग इलेवन में फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सेवल का नाम पक्का है। अन्य विकल्प ओवरशीज रीस टॉप्ली, जोश हेजलवुड और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में क्या माइकल ब्रैसवेल लगातार टीम के लिए खेल पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, पहले कुछ मैचों में उनको मौका मिल सकता है, क्योंकि हसंगा अभी उपलब्ध नहीं हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।