Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs RR Pitch Report IPL 2024 Match 14 Wankhede Stadium Mumbai records and highest scores Toss Prediction

MI vs RR Pitch Report: वानखेड़े की पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

MI vs RR Pitch Report- मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला आज यानी 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। एमआई की नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 April 2024 12:13 PM
share Share

MI vs RR Pitch Report- मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 1 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान-हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। एमआई की नजरें इस मैच को अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने पर होगी। मुंबई इंडियंस ने नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एमआई आज अपने होम ग्राउंड पर खेलने वाली है। इस सीजन होम टीम के जीतने का ट्रेंड रहा है। अभी तक खेले गए 13 में से 12 मुकाबले होम टीम ने ही जीते हैं। वहीं बात राजस्थान रॉयल्स की करें तो विजय रथ पर सवार इस टीम की नजरें पॉइंट्स टेबल में टॉप करने पर होगी। आइए एक नजर डालते हैं MI vs RR मैच से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों पर-

एमआई वर्सेस आरआर पिच रिपोर्ट-

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर आईपीएल 2024 का पहला मैच MI vs RR का होगा। पिछले साल वानखेड़े में सात में से पांच मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते थे। ऐसे में आज के MI vs RR मुकाबले में भी दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर होगी। यह एक हाईस्कोरिंग मैदान है और इस पर हमेशा से ही बड़े-बड़े टारगेट चेज होते हुए देखे गए हैं। आज भी एक हाईस्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद रहेगी।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL के रिकॉर्ट्स और आंकड़े:

कुल मैच: 109
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 50
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 59
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर: 169
हाइएस्ट स्कोर: 235/1 (20 ओवर) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस द्वारा
लोएस्ट स्कोर: 67/10 (15.2 ओवर) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस द्वारा
हाइएस्ट स्कोर इन चेज: 214/4 (19.3 ओवर) मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स द्वारा

MI vs RR हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल के इतिहास में 28 बार आमना सामना हुआ है जिसमें से 15 मैच जीतकर एमआई ने अपनी बढ़त बनाई हुई है। वहीं आरआर के साथ 12 जीत लगी है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला था। वहीं बात वानखेड़े स्टेडियम में इन दोनों टीमों की भिड़ंत की बात करें तो एमआई यहां भी 5-3 से आगे चल रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें