Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs RCB Virat Kohli on the cusp of becoming fourth opener to complete 4000 runs

बतौर ओपनर विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, 250 छक्के लगाने वाले बनेंगे चौथे बैटर

मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के दौरान विराट कोहली के पास दो बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। बतौर ओपनर वह 4000 रन पूरा करने वाले चौथे बैटर बनेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 April 2024 08:40 AM
share Share

अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के काफी करीब हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान बतौर ओपनर 4000 रन पूरा कर सकते हैं। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में विराट कोहली के पास बतौर ओपनर 4000 रन पूरा करने का मौका है। अगर वह इस मैच में 73 रन बना लेते हैं, तो वह ऐसा करने वाले चौथे ओपनर बन जाएंगे। 

आईपीएल में विराट कोहली ने 103 पारियों में बतौर बल्लेबाज 45.66 के औसत और 136 के स्ट्राइक रेट से 3927 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने आईपीएल में आठ शतक लगाए हैं और ये सभी शतक उन्होंने बतौर ओपनर लगाए हैं। शिखर धवन (6362), डेविड वॉर्नर (5900) और क्रिस गेल (4480) आईपीएल में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष 3 बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बनने से सिर्फ 4 छक्के दूर हैं। फिलहाल क्रिस गेल (357), रोहित शर्मा (264) और एबी डिविलियर्स (251) सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली जारी सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 5 मैच में 146 के स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं। कोहली ने पंजाब और कोलकाता के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 113 रन की नाबाद पारी खेली। 

Hardik Pandya के साथ 4.3 करोड़ रुपये की हुई धोखाधड़ी, मुंबई पुलिस ने सौतेले भाई वैभव पांड्या को किया गिरफ्तार

विराट कोहली द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन खराब रहा है। टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पांच मैच खेल चुकी है, जिसमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने एक मैच जीता है और दो अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें