फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटMI vs LSG: केएल राहुल ने सेंचुरी के साथ रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

MI vs LSG: केएल राहुल ने सेंचुरी के साथ रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

कप्तान लोकेश राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है और इस सीजन में पहला शतक लगाया है। 

MI vs LSG: केएल राहुल ने सेंचुरी के साथ रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 16 Apr 2022 05:23 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने अपने 100वें आईपीएल मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है और इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है। 

वह इस सीजन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने शतक लगाया था। मिल्स के ओवर की 5वीं गेंद पर ऑफ साइड में चौका लगाकर राहुल ने आईपीएल 2022 में अपना पहला शतक जड़ दिया है। यह उनके आईपीएल करियर का तीसरा और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा शतक है।

बतौर कप्तान केएल राहुल का ये दूसरा शतक है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। हालांकि अब वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं। केएल राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और  5 छक्के लगाए। 

इस शतक के साथ राहुल 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 100वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फाफ डुप्लेसी के नाम था। जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 86 रन बनाए थे। कप्तान केएल राहुल ने अपने 100वें मैच में नाबाद 103 रन की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।