फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटोक्यो ओलंपिक में हारकर भी सिखा गईं एमसी मैरीकॉम, जाफर बोले- गर्व है भारत की बेटी पर

टोक्यो ओलंपिक में हारकर भी सिखा गईं एमसी मैरीकॉम, जाफर बोले- गर्व है भारत की बेटी पर

जापान के टोक्यो शहर में जारी ओलंपिक खेलों में गुरुवार का दिन छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम और करोड़ों भारतवासियों के लिए मायूसी लेकर आया। भारत की तरफ से इस बार मेडल जीतने की प्रबल दावेदार...

टोक्यो ओलंपिक में हारकर भी सिखा गईं एमसी मैरीकॉम, जाफर बोले- गर्व है भारत की बेटी पर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 29 Jul 2021 06:57 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जापान के टोक्यो शहर में जारी ओलंपिक खेलों में गुरुवार का दिन छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम और करोड़ों भारतवासियों के लिए मायूसी लेकर आया। भारत की तरफ से इस बार मेडल जीतने की प्रबल दावेदार मैरीकॉम अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंग्रिट वालेंसिया से 2-3 से हार गईं। भारत की महान मुक्केबाज मैरीकॉम बेशक इस बार मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो सकी हों, लेकिन उन्होंने अपने व्यवहार और जीतने की स्पिरिट से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। इन लोगों में भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का नाम भी शामिल है।

Tokyo Olympics 2020: सीधे गेमों में जीतकर पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं, अकाने यामागुची से भिड़ेंगी

जाफर ने मैरीकॉम के हारने के बाद उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'गर्व है भारत की बेटी पर! शाबाश।' सिर्फ जाफर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी उनकी जमकर तारीफ करते हुए लिखा कि, 'क्या फाइट लड़ी हैं चैम्प। हमें इंटरटेन करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। दिल टूट गया।'

वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मैरीकॉम के लिए एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि, 'भारतवासियों और मैरीकॉम का दिल टूट गया! आप अच्छा लड़ीं। हार में भी आपकी ग्रेस और पॉजिटिविटी आपको न केवल एक मशहूर एथलीट बनाती है, बल्कि खेल और भारत के लिए एक राजदूत भी बनाती है। आप पर हमेशा गर्व है!'

सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में, मेडल पक्का करने से एक जीत दूर

मैरीकॉम को इस मैच में तीन में से दो राउंड जीतने के बावजूद हार मिली। मुकाबले के बाद 38 साल की मैरीकॉम ने कहा कि, 'नहीं पता कि क्या हुआ, पहले दौर में मुझे लगा कि हम दोनों एक दूसरे की रणनीति को भांपने की कोशिश कर रहे थे और इसके बाद मैंने दोनों राउंड जीते।' भारतीय मुक्केबाज पहले राउंड में 1-4 से पिछड़ गईं, जिसमें पांच में से चार जज ने 10-9 के स्कोर से वालेंसिया के पक्ष में फैसला किया। अगले दो राउंड में पांच में से तीन जजों ने मैरीकॉम के पक्ष में फैसला किया लेकिन कुल स्कोर फिर भी वालेंसिया के हक में रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें