टीम में चुने जाने पर जानिए क्यों मयंक अग्रवाल ने द्रविड़ को कहा था शुक्रिया
भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कुछ साल पहले अपने सिलेक्शन को लेकर काफी परेशान थे। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट...

भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल कुछ साल पहले अपने सिलेक्शन को लेकर काफी परेशान थे। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया के तमाम क्रिकेट इवेंट्स स्थगित हो चुके हैं, इस बीच क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े हुए हैं। मयंक अग्रवाल ने इस दौरान एक वीडियोकास्ट में बताया कि उन्होंने टीम में चुने जाने के बाद राहुल द्रविड़ को फोन करके उन्हें शुक्रिया कहा था।
अफरीदी के कश्मीर बयान पर मचे बवाल पर जानिए बाबर आजम का रिऐक्शन
इस बीच वीडियोकास्ट पर मयंक ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की बातों से प्रेरणा लेकर वो क्रिकेट में आगे बढ़े। मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 -19 की सीरीज में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर संजय मांजरेकर को एक वीडियोकास्ट में कहा, 'मैं रन बना रहा था। रणजी सीजन और भारत-ए के लिए भी काफी रन बनाए थे। मैंने राहुल भाई से बात की। मैंने बताया कि टीम में नहीं चुने जाने से निराश हो रहा हूं।'
भूटान में विराट की इस हरकत से खफा हो गई थीं अनुष्का- Video
उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छे से याद है कि उन्होंने कहा था कि मयंक ये चीजें तुम्हारे हाथ में नहीं हैं। तुमने मेहनत की और यहां तक पहुंचे। चयन तुम्हारे हाथ में नहीं है। मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। ये बातें सैद्धांतिक रूप से समझ में तो आती हैं लेकिन व्यवहारिक तौर पर इन्हें समझना मुश्किल होता है।' मयंक ने कहा, 'उन्होंने कहा था कि आने वाला समय पिछले से अलग नहीं होगा। अगर नेगेटिव सोच के साथ खेलोगे तो नुकसान तुम्हारा ही होगा। मुझे अभी भी उनकी बात याद है जो मेरे लिए प्रेरणा बनी।' उन्होंने कहा, 'जब मैं टीम में चुना गया तो इतना खुश था। मैंने उन्हें फोन करके धन्यवाद दिया।'
