फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटन्यूजीलैंड दौरे से मयंक अग्रवाल ने काफी कुछ सीखा होगा: आशीष नेहरा

न्यूजीलैंड दौरे से मयंक अग्रवाल ने काफी कुछ सीखा होगा: आशीष नेहरा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस साल के शुरुआत में टेस्ट, टी-20 और वनडे...

न्यूजीलैंड दौरे से मयंक अग्रवाल ने काफी कुछ सीखा होगा: आशीष नेहरा
एजेंसी,नई दिल्लीWed, 05 Aug 2020 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कहना है कि टीम के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस साल के शुरुआत में टेस्ट, टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज हुई थी। नेहरा का मानना है कि उस दौरे पर गए मयंक ने काफी कुछ सीखा होगा। 

आशीष नेहरा ने स्टार स्पोटर्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, “न्यूजीलैंड खेलने के लिए आसान जगह नहीं है। मेरे अनुभव से बल्लेबाजों के लिए दुनिया में खेलने की सबसे कठिन न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड में खेलना हमेशा से कठिन रहा है और मुझे यकीन है कि मयंक ने न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा होगा।” 

ENG vs IRE 3rd ODI: आयरलैंड की ऐतिहासिक जीत, 329 रनों का टारगेट हासिल कर इंग्लैंड को सात विकेट से दी मात

उन्होंने कहा, “मयंक के लिए नहीं सभी के लिए यह चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने वहां प्रदर्शन किया, इसमें कोई शक नहीं है। यह उनके करियर का शुरुआती दौर है और आपको सभी खिलाड़यिों को समय देना चाहिए।”

आशीष नेहरा ने कहा, “उन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें मौका मिला। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने एक या दो साल घरेलू क्रिकेट खेला और अचानक से भारत के लिए खेलने लगे। उन्होंने काफी रन बनाए हैं और मुझे उम्मीद है कि समय के साथ-साथ उनका खेल और बेहतर होगा।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें