फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvsIND: डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने मयंक अग्रवाल के लिए खोला टीम इंडिया का दरवाजा

AUSvsIND: डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने मयंक अग्रवाल के लिए खोला टीम इंडिया का दरवाजा

कर्नाटक रणजी टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आखिरकार भारत की टेस्ट टीम के लिए बुलावा आ ही गया। उन्हें आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी दो मैचों के लिए...

AUSvsIND: डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन ने मयंक अग्रवाल के लिए खोला टीम इंडिया का दरवाजा
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,नई दिल्ली। Mon, 17 Dec 2018 08:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक रणजी टीम के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आखिरकार भारत की टेस्ट टीम के लिए बुलावा आ ही गया। उन्हें आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी दो मैचों के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ की जगह शामिल किया गया है। पृथ्वी शॉ एंकल इंजुरी के कारण इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, मयंक अग्रवाल का भारत की राष्ट्रीय टीम में चयनित होना चौंकाने वाली खबर बिल्कुल भी नहीं है। आश्चर्य तो तब हुआ था, जब उन्हें आॅस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में नहीं चुना गया था। ऐसा इसलिए कि मयंक अग्रवाल का 2017-18 डोमेस्टिक सीजन में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार बनाता है। निराशा तब होती रही जब चयनकर्ताओं ने मयंक को दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड और फिर आॅस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में स्थान नहीं दिया।

मयंक का 2017-18 के डोमेस्टिक सीजन में प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल ने 2017-18 डोमेस्टिक सीजन में क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों में बल्ले से तहलका मचाया। फिर भी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम में स्थान नहीं दिया। मयंक ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2017-18 में 13 इंनिंग्स खेलने के बाद 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए। जिसमें उन्होंने एक तिहरे शतक (नाबाद 304 रन) सहित 5 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के 2018 सीजन में मयंक अग्रवाल ने 8 इनिंग्स में 90.37 की औसत और 107.91 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 3 शतक और 4  अर्धशतक जड़े। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन रहा। वहीं, सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सीजन 2018 में उन्होंने 9 इनिंग्स में 28.66 की औसत और 144.94 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बनाए। जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रन रहा।

मयंक अग्रवाल का ओवरआॅल डोमेस्टिक करियर रिकॉर्ड
मयंक अग्रवाल के ओवरआॅल डोमेस्टिक करियर की बात करें तो उन्होंने 46 प्रथम श्रेणी मैचों की 78 पारियों में 6 बार नॉट आउट रहते हुए 49.98 की बेहतरीन औसत के साथ 3599 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 8 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं। प्रथम श्रेणी में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 304 रन है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में 75 मैचों की 75 पारियों में 48.71 की औसत और 100.72 की स्ट्राइक रेट से 3605 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 12 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट ए में उनका सर्वोच्च स्कोर 176 रन है। टी20 में उन्होंने 111 मैचों की 106 पारियों में 23.40 की औसत और 130.79 की स्ट्राइक रेट से 2340 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 1 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 111 रन रहा है।

AUSvsIND: पृथ्वी शॉ पूरी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, मयंक अग्रवाल लेंगे उनका स्थान

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें