फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndian Premier League 2019: RCB की जीत के हीरो रह चुके मोइन अली इस बात पर शर्मिंदा हैं

Indian Premier League 2019: RCB की जीत के हीरो रह चुके मोइन अली इस बात पर शर्मिंदा हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का प्लेऑफ जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कई इंटरनेशनल क्रिकेटर स्वदेश लौट रहे हैं। दरअसल 30 मई से विश्व कप शुरू होना है और लगभग सभी टीमें चाहती हैं कि...

Indian Premier League 2019: RCB की जीत के हीरो रह चुके मोइन अली इस बात पर शर्मिंदा हैं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,बेंगलुरुWed, 24 Apr 2019 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का प्लेऑफ जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कई इंटरनेशनल क्रिकेटर स्वदेश लौट रहे हैं। दरअसल 30 मई से विश्व कप शुरू होना है और लगभग सभी टीमें चाहती हैं कि विश्व कप का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी टीम कैंप से जुड़ें। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और इंग्लैंड टीम के सदस्य मोइन खान भी स्वदेश लौट गए। मोइन ने कहा कि टीम को इस तरह से बीच में छोड़कर जाना उनके लिए शर्मिंदगी वाली बात है।

मोइन अली ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल के बीच से लौटना शर्मनाक है खासकर तब जब टीम अगर सभी मैच जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका बन सकता है। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले मोईन ने कहा, 'यह आदर्श स्थिति नहीं है। मुझे लगता है कि स्थिति तब और बदतर हो जाती है जब सिर्फ तीन मैच बचे हों। अगर छह या सात मैच बचे हों तो समझा जा सकता है।'

CSK vs SRH: सीक्रेट बता दिया, तो मुझे ऑक्शन में कोई नहीं खरीदेगाः धौनी

ICC World Cup: हमारे पास भले ही अनुभव ना हो लेकिन हमारे पास टैलेंट हैः राशिद खान

उन्होंने कहा, 'और यह पता है कि अगर हम सभी मैच जीत जाते हैं तो आगे बढ़ना का मौका बन सकता है और फिर अगर आप सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक जाओ तो निराशा होगी लेकिन निश्चित तौर पर मैं मैचों पर नजर रखूंगा और देखूंगा कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, उम्मीद करता हूं कि वे सभी मैच जीतेंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें