'अगर मैं चयनकर्ता होता तो ऋषभ पंत को सभी टीम में चुनता'; ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर ने विकेटकीपर बल्लेबाज का किया समर्थन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया। हालांकि कार्तिक पांच गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो ग

इस खबर को सुनें
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया। हालांकि कार्तिक पांच गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हो गए। पिछले चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में कार्तिक ने 7, 6, 12 और 1 रन ही बनाए हैं।विकेटकीपर स्लॉट के लिए कार्तिक और पंत भारत के दो विकल्प हैं। भारत को मंगलवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 6 विकेट पर 208 रन बनाकर भी इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई।
पेसर होकर ताकत स्लोअर बॉल? हर्षल-भुवी पर PAK क्रिकेटर ने उठाए सवाल
अगले महीने से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट शायद कार्तिक के पक्ष मेंअधिक झुका हुआ है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इससे पूरी तरह सहमत नहीं हैं और उनका मानना है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, पंत तीनों प्रारूपों में भारत के लिए जरूरी हैं।
स्टीव स्मिथ की 'बेईमानी' पर रोहित शर्मा का रिऐक्शन हो गया वायरल- Video
हैडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, '' अगर मैं चयनकर्ता होता तो ऋषभ पंत को हर टीम में चुनता। वह भविष्य है। उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें समय चाहिए। भले ही यह रन या फॉर्म के माध्यम से हो, उसे मेरी राय में होना चाहिए। वह श्रेष्ठ हैं और हर पहलू में फिट बैठते हैं।''