फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup: पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वर्नोन फिलेंडर ने बताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ियों में घबराहट दिख रही थी

T20 World Cup: पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वर्नोन फिलेंडर ने बताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ियों में घबराहट दिख रही थी

यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में एक भी मैच नहीं गंवाने वाली पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस पर टीम के बैटिंग...

T20 World Cup: पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वर्नोन फिलेंडर ने बताया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ियों में घबराहट दिख रही थी
Mohan Kumarलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 14 Nov 2021 10:02 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में एक भी मैच नहीं गंवाने वाली पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस पर टीम के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडन ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कंगारुओं से मिली पांच विकेट की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी तरह टूट गए थे, लेकिन चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शुरुआती मैच में ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग था। वहीं टीम के बॉलिंग कोच वर्नोन फिलेंडर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ियों पर बड़े मैच का दवाब साफ दिखा।

AUS vs NZ T20 WC Final: सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी, बताया ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में से कौन बनेगा टी-20 का नया चैंपियन

पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल से पहले ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीत थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उसे दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा, जिसमें मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। फिलेंडर ने कहा कि बड़े मौके पर खिलाड़ियों के अंदर से स्थिरता का भाव थोड़ा कम दिखा। उन्होंने कहा, ''अगर हम पूरी तरह से ईमानदारी से देखें तो मुझे लगता है कि इतने बड़े मैच को देखकर थोड़ी सी घबराहट दिख रही थी जो बाद में फील्डिंग में दिखाई दी। यह ऐसा डिपार्टमेंट था, जिस पर हमने ध्यान दिया था कि इससे हमें नुकसान हो सकता है। सेमीफाइनल में यह हमारे लिए थोड़ा महंगा साबित हुआ।''

T20 World Cup: पाकिस्तान की हार के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हसन अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आप सबसे ज्यादा मैं खुद निराश हूं

यहां हेडन ने फिलेंडर से बातचीत में कहा, ''ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को देखकर मुझे हैरानी नहीं हुई, क्योंकि जब आप दिल से खेलते हो और हार जाओ तो ऐसा होता है। जब आप उम्मीदों के साथ मैच में जाओ और कुछ कारणों से नतीजा अच्छा नहीं रहे तो दिल कैसे टूटता है, यही दिख रहा था। खिलाड़ी पूरी तरह से निराश दिख रहे थे।'' बता दें कि टी-20 टूर्नामेंट के लिए ही हेडन को बैटिंग सलाहकार बनाया गया था। हेडन ने कहा कि पर भारत के खिलाफ शानदार जीत के दौरान उन्होंने पूरी तरह से अलग पाकिस्तानी टीम देखी थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने कहा, ''भारत के खिलाफ पहले मैच को देखें और बाहरी व्यक्ति के रूप में बताऊं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल पूरी तरह से अलग था, खिलाड़ी काफी शांत काफी रिलैक्स दिख रहे थे, काफी संतुलित थे। यह इतना बड़ा मैच जो था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें