एमएस धोनी के चहेते खिलाड़ी मथीशा पथिराना ने किया इंटरनेशनल डेब्यू, जानिए कैसा रहा पहले मैच में प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले मथीशा पथिराना ने श्रीलंका की ओर से अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इंटरनेशनल डेब्यू किया।
मथीशा पथिराना ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया। लसिथ मलिंगा जैसा एक्शन होने के कारण पथिराना ने अपनी पहचान पहले ही बना ली है और फिर हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन भी किया। उन्होंने आईपीएल 2023 में 12 मैचों में 16 विकेट चटकाए। वह धोनी के काफी भरोसमंद गेंदबाज बन गए थे और डेथ ओवरों में टीम को कई मैचों में विकेट दिलाया। श्रीलंका के लिए अपना पहला मैच खेलने उतरे पथिराना महंगे साबित हुए लेकिन वह एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
इब्राहिम जादरान केवल दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को श्रीलंका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान के सामने 269 रन का लक्ष्य था जो उसने चार विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया।
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, पहला वनडे 6 विकेट से जीता; दो खिलाड़ी शतक से चूके
इस मैच में पथिराना ने 8.5 ओवर में 66 रन देकर एक विकेट लिया। वह श्रीलंका की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने मैच में रहमत शाह का विकेट चटकाया, जिन्होंने 80 गेंद में 55 रन बनाए।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन बनाए। उन्होंने इस बीच रहमत शाह (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने 38 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया।
पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भारत को पुरानी गलती ना दोहराने की दी सलाह, ऑस्ट्रेलिया उठा सकती है फायदा
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट 84 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद चरित असलंका (91) और धनंजय डिसिल्वा (51) ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 268 रन तक पहुंचाया था।
