भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है और जो बर्न्स की जगह डेविड वॉर्नर को टीम में शामिल किया है। कंगारू टीम के बल्लेबाज अबतक दोनों ही टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए हैं और टीम एक भी बार 200 का आंकड़ा पार नहीं सकी है। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ सिडनी में एक खास रणनीति के तहत मैदान पर उतरने की सलाह दी है।
मार्नस लाबुशेन ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करने के साथ ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को इस चैलेंज से निकलने की सलाह दी। लाबुशेन ने कहा, 'वह काफी अनुशासित थे अपनी गेंदबाजी और प्लान को लेकर, स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों में ही। मुझे लगता है कि उन्होंने सीधी लाइन को पकड़ कर रखा। उन्होंने हमको काफी सारी गेंदें खिलाई, जिसमें हमारा स्ट्राइक रेट हर ओवर में लगभग 2 का रहा। हमको काफी अनुशासन में रहना होगा। और हमको रास्ते खोजने होंगे, जिससे हम उनके ऊपर प्रेशर बना सकें।'
इस अंदाज में किया राहुल ने नए साल का स्वागत, बुमराह भी साथ आए नजर
भारतीय गेंदबाजों से निपटने के प्लान को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, 'हमारे लिए यह जरूरी है कि हम रन बनाने के अलग-अलग तरीके तलाश करें। यह आसान नहीं होगा, लेकिन हमको फाइट करते रहनी होगी और अगर हम इसमें सफल हो जाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम उसको बड़े स्कोर में तब्दील करें।' लाबुशेन ने जो बर्न्स की जगह टीम में शामिल किए गए डेविड वॉर्नर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नाम 7,000 से ज्यादा रन हैं और वह एक लाजवाब खिलाड़ी हैं।