भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। अबतक खेले गए दोनों ही मैचों में रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए काफी घातक साबित हुए हैं। अश्विन इस सीरीज में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन दोनों को ही दो दफा आउट कर चुके हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भी ऑफ स्पिनर ने 5 विकेट अपने नाम की थी। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अश्विन के प्रदर्शन की तारीफ की है और कहा है कि वह पहले से ही काफी तैयारी करके मैदान पर उतरते हैं।
वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा, 'मैंने अश्विन को इस सीरीज से पहले नहीं खेला था, तो मेरे पास उनकी तुलना करने के लिए कुछ नहीं है। लेकिन, आपके रवि जैसे आंकड़े तभी होते हैं, जब आप एक महान और एक शानदार सोचने वाले गेंदबाज होते हैं। वह काफी तैयारी करके आते हैं। वह अपनी फील्ड को लेकर भी काफी चालाक रहते हैं और वह जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। देखिए, हम उनके जाल में कुछ दफा फंस गए हैं, लेकिन दिन के अंत में क्रिकेट के खेल में कोई ना कोई आपको आउट करता ही है। तो, हमको गंवाए अपने विकेटों को रिव्यू करने की जरूरत है और मजबूती के साथ वापस आने की आवश्यकता है, इस बात का ध्यान रखते हुए कि हम हर एक पारी से कुछ सीख जरूर लें।'
लाबुशेन ने बताया, इस रणनीति से मिलेगी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ
मार्नस लाबुशेन मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अच्छी लय में दिखाई दिए थे, लेकिन वह अपनी इनिंग को तब्दील करने में नाकाम रहे थे। लाबुशेन ने पहली पारी में 48 तो दूसरी में 28 रन बनाए थे। दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को रविचंद्रन अश्विन ने रहाणे के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा था। अश्विन ने अबतक खेले गए दो टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 10 विकेट अपने नाम किए हैं।