फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'उनके बारे में जो कुछ सुना है, उसे देखते हुए...', अश्विन का तिलिस्म तोड़ने की फिराक में लाबुशेन, नंबर वन बल्लेबाज ने कही दिल की बात

'उनके बारे में जो कुछ सुना है, उसे देखते हुए...', अश्विन का तिलिस्म तोड़ने की फिराक में लाबुशेन, नंबर वन बल्लेबाज ने कही दिल की बात

Marnus Labuschagne on Ravichandran Ashwin: ऑस्ट्र्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारत को दौरे से पहले दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर अपनी राय का इजहार किया है।

'उनके बारे में जो कुछ सुना है, उसे देखते हुए...', अश्विन का तिलिस्म तोड़ने की फिराक में लाबुशेन, नंबर वन बल्लेबाज ने कही दिल की बात
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 13 Jan 2023 11:23 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और तैयारी में जुटे हैं। दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्वन का सामना करने के लिए बेकरार हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 सीरीज के दौरान आकर्षक टक्कर देखने को मिली थी। अश्विन ने तब छह पारियों में दो बार लाबुशेन को अपना शिकार बनाया था।

बता दें कि लाबुशेन का यह भारत का पहला टेस्ट दौरा होगा। उन्होंने 2020 में भारत में अपना वनडे डेब्यू किया था। लाबुशेन का कहना है कि वह लंबे समय से अश्विन का तिलिस्म तोड़ने की योजना बना रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, लाबुशेन ने कहा, ''"तब से [आखिरी सीरीज] मैंने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया था।" उन्होंने कहा, ''मैंने अश्विन के बारे में जो कुछ सुना है और जिस तरह से उन्होंने मुझे गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए मैंने अपने खेल में कुछ बदलाव किया है। मैंने उनकी रणीनितों और कुछ आइडिया को विफल करने के लिए तैयारी की है। ऐसे में यह अच्छा मुकाबला होने वाला है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।''

लाबुशेन ने 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करिरय शुरू किया था। वह अब तक 33 टेस्ट मैच में 59.43 के औसत से 3150 रन बना चुके हैं। लाबुशेन ने उपमहाद्वीपीय में केवल 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्हें मिली-जुली सफलता मिली। उन्होंने श्रीलंका के विरुद्धे गॉल टेस्ट में एक शतक लगाया है। उन्होंने कहा, ''हम वास्तव में अच्छा खेले हैं। लोगों का मालूम है कि कि हम घर में बहुत अच्छे हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया में हराना बहुत मुश्किल है ... लेकिन हमारे सामने लगातार दो सीरीज में बड़ी चुनौती है। मैं भारत में स्पिन के खिलाफ चुनौती का इंतजार कर रहा हूं।''

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद लाबुशेन इन दिनों बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी में कैंप के बाद टेस्ट सीरीज से सात दिन पहले भारत पहुंचेगी। लाबुशेन ने कहा, ''लोग सोचते हैं, अभी बिग बैश है तो आप उसके बाद सोचना शुरू करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। आप अपने दिमाग में सब कुछ प्रोसेस करना शुरू कर देते हैं। आप गेंदबाज और उसकी रणीनित के बारे में सोचते हैं, जिसका सामना करने वाले हैं। मैंने पहले ही अपनी योजनाओं के बारे में सोच लिया है और अब उन्हें केवल अमल में लाना है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें