Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mark Wood Ramblings Under Anesthesia After Elbow Surgery

मार्क वुड की कोहनी की हुई सर्जरी, एनेस्थीसिया के कारण आईपीएल को लेकर दिया ये जवाब

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने हाल ही में अपनी कोहनी की सर्जरी कराई है। सर्जरी से जागने के बाद एनेस्थीसिया के प्रभाव में मार्क वुड थोड़े बहके-बहके नजर आए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है,

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 March 2022 11:36 AM
share Share

इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने हाल ही में अपनी कोहनी की सर्जरी कराई है। सर्जरी से जागने के बाद एनेस्थीसिया के प्रभाव में मार्क वुड थोड़े बहके-बहके नजर आए। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि वे अभी भी तेज गेंदबाजी करेंगे। इंग्लैंड के क्रिकेटर को सर्जरी के बाद जागने के बाद शूट किया गया तो वे बेहोश से ही नजर आए, लेकिन फिर भी बातें कर रहे थे। शनिवार को लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वे इंग्लैंड के वेस्टइंडीज दौरे और आईपीएल से बाहर हो गए थे। 

बार्मी आर्मी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में सुना जा सकता है कि एक शख्स उनसे पूछा रहा है कि आपके कंधे में दर्द तो नहीं है तो इसके जवाब में मार्क वुड कहते हैं, "मेरी एल्बो सर्जरी हुई, लेकिन मेरे कंधे दर्द कर रहे हैं। मैं अभी भी तेज गेंदबाजी करूंगा।" वहीं, जब उनसे ये पूछा गया कि आप आईपीएल 2022 मिस कर रहे हैं तो उन्होंने मैं बहुत दुखी हूं। मार्क वुड ने एंडी फ्लावर को अच्छा इंसान बताया, जो लखनऊ सुपर जाएंट्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। 

मार्क वुड कहते हैं, "मैं एंडी फ्लावर को पसंद करता हूं, वह अच्छे इंसान हैं।" मार्क वुड को आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलना था, लेकिन उन्हें कोहनी की चोट के कारण बाहर होना पड़ा। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने उन्हें साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा था। मार्क वुड के बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ एंड्रयू टाय जुड़े हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें