Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mark Boucher to stand down as South Africa coach after T20 World Cup 2022

MARK BOUCHER TO STEP DOWN: टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, हेड कोच मार्क बाउचर देंगे इस्तीफा

मार्क बाउचर ने दिसंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कोच रहते साउथ अफ्रीका ने अब तक 10 टेस्ट, 12 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है। 

MARK BOUCHER TO STEP DOWN: टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लगा झटका, हेड कोच मार्क बाउचर देंगे इस्तीफा
Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, जोहानिसबर्गMon, 12 Sep 2022 04:50 PM
हमें फॉलो करें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। टीम हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने सोमवार को बताया कि मुख्य कोच मार्क बाउचर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। बोर्ड ने कहा कि बाउचर ने निजी कारणों से यह फैसला लिया है और बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है तथा भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता है।

बाउचर ने दिसंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनके कोच रहते साउथ अफ्रीका ने 10 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की, जिसमें इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत भी शामिल है। टीम इस समय ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में दूसरे नंबर पर है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी बाउचर के काेच रहते टीम ने अब तक 12 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। 

कोच बाउचर का दक्षिण अफ्रीका के साथ लास्ट सीरीज भारत का दौरा होगा, जहां प्रोटियाज को 28 सितंबर से 11 अक्टूबर तक तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके अलावा उनका आखिरी टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप होगा, जहां दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें