IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, इतने खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुछ बड़े बदलाव टीमों और टूर्नामेंट में हो सकते हैं। 5-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। इसके अलावा अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने के लिए अलग स्लॉट होगा।
IPL 2025 को लेकर जल्द कुछ बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और आईपीएल की टीमों के बीच मीटिंग 31 जुलाई को संपन्न होगी। इसके बाद सामने आएगा कि कितने खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया जा सकता है और नियमों में क्या कुछ बदलाव हो सकता है।
मौजूदा समय में आईपीएल को लेकर मेजर अपडेट ये है कि 5 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति टीमों को बीसीसीआई दे सकती है। टीओआई की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। इसके अलावा अनकैप्ड प्लेयर्स को भी टीमें रिटेन कर सकती हैं। इसके लिए दो अतिरिक्त स्लॉट बनाए जा सकते हैं। इस पर आईपीएल की ओर से जल्द फैसला आएगा।
ये भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, अब विराट कोहली को पछाड़ने पर होंगी निगाहें
आईपीएल के पिछले दो सीजन में देखने को मिले इम्पैक्ट प्लेयर वाले रूल को कंटीन्यू रखा जाएगा। हालांकि, कुछ फ्रेंचाइजी इसके पक्ष में नहीं थीं। 5 से 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा एक आरटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकता है। टीम अपने खिलाड़ी को ऑक्शन से पिक कर सकती है।
इसके अलावा आईपीएल टीमों का सैलरी पर्स बढ़ाया जा सकता है। 2022 के मेगा ऑक्शन में ये 90 करोड़ रुपये थे, लेकिन अब नए मेगा ऑक्शन में इसे 120 करोड़ रुपये किया जा सकता है। साथ ही साथ फ्रेंचाइजी की इस मांग को भी बीसीसीआई स्वीकार कर सकती है कि मेगा ऑक्शन तीन साल में नहीं, बल्कि पांच साल में एक बार आयोजित होना चाहिए।
इसके पीछे टीमों की सोच है कि फैन इंगेजमेंट, ब्रांड वैल्यू और अन्य चीजों के नजरिए से देखा जाए तो मेगा ऑक्शन 5 साल में होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर रोहित शर्मा आज मुंबई इंडियंस को छोड़ते हैं इससे फ्रेंचाइजी को फैन बेस बढ़ाने में दिक्कत होगी, क्योंकि वे लंबे समय से टीम का हिस्सा थे। युवा खिलाड़ियों के साथ भी यही दिक्कत है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।