सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे World Cup 2023 के ये 4 बड़े मैच, रिपोर्ट आई सामने
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में World Cup 2023 के 4 बड़े मैच खेले जाने की संभावना है। दो मैच इंग्लैंड की टीम यहां खेलेगी, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच भी इसी स्टेडियम में होगा।

आईसीसी का एक टूर्नामेंट रविवार को समाप्त हुआ और सभी टीमों की निगाहें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पर होंगी। ये टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा। भारतीय टीम चाहेगी कि जो काम उन्होंने पिछले 10 साल में नहीं किया है, उस इतिहास को दोहराया जाए। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी उठाई थी। इसके बाद से कई बार टीम आईसीसी खिताब के करीब पहुंची है, लेकिन जीत नहीं सकी है। ऐसे में अब वर्ल्ड कप भारत समेत कई टीमों के लिए अहम है। ऐसे में आप जान लीजिए कि इस टूर्नामेंट के कौन-कौन से मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपनी तरफ से जो ड्राफ शेड्यूल तैयार किया है, उसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक या दो नहीं, बल्कि चार मैच मिले हैं। इनमें भारत बनाम पाकिस्तान और वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला शामिल है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट में चार बड़े मैच खेले जाएंगे तो दर्शकों का विश्व रिकॉर्ड भी बनने की संभावना है। एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में कभी भी 1 लाख दर्शक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन ये रिकॉर्ड अब भारत में बन सकता है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड को दो, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और भारत को एक-एक मैच यहां खेलना है।
ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग बोले- शुभमन गिल पर लगेगा फाइन या होंगे सस्पेंड
रिपोर्ट्स की मानें तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज मैच पिछले टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेला जाएगा। इस तरह इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसके बाद दूसरा मैच इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच होने की खबर है। तीसरा मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शेड्यूल किया जा रहा है। वहीं, चौथा मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच होगा। महामुकाबले के लिए ये स्टेडियम ही बेहतर होगा, क्योंकि एक लाख से ज्यादा लोग एकसाथ मैच देख पाएंगे।