फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटफिटनेस को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा बयान, कहा- 40 साल की उम्र में प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकता

फिटनेस को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा बयान, कहा- 40 साल की उम्र में प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकता

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 17 गेदों में 18 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते...

फिटनेस को लेकर महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा बयान, कहा- 40 साल की उम्र में प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे सकता
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 20 Apr 2021 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 17 गेदों में 18 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। धोनी के लगातार फ्लॉप होने का जिम्मेदार उनकी बढ़ती उम्र को भी माना जा रहा है। हालांकि, धोनी की फिटनेस पर किसी को कोई संदेह नहीं है और राजस्थान के खिलाफ उन्होंने शानदार डाइव लगाकर इस बात की नमूना भी पेश किया था। इसी बीच, धोनी ने अपने प्रदर्शन और फिटनेस को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह 40 साल की उम्र में इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं। 

IPL 2021: आज मुंबई इंडियंस के सामने है दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'जब आप खेल रहे होते हैं, तो आपको किसी को भी यह कहना नहीं चाहते कि वह अनफिट है। प्रदर्शन एक ऐसी चीज है जिसकी गारंटी नहीं है। मैं जब 24 साल का था तब भी मैं प्रदर्शन की गारंटी नहीं दे रहा था और अब 4० साल का होने पर भी मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन कम से कम अगर लोग मुझ पर इस बात को लेकर उंगली न उठाएं कि मैं अनफिट हूं तो यह मेरे लिए एक बड़ी सकारात्मक बात होगी। मुझे युवा खिलाड़यिों के साथ रहना होगा, वे बहुत तेज हैं और उन्हें चुनौती देना अच्छा है।'

जडेजा ने मैच में चौथा कैच लेकर मनाया अनोखे तरीके से जश्न, VIDEO वायरल

धोनी ने राजस्थान के खिलाफ मिली जीत का क्रेडिट अपने गेंदाबजों को देते हुए कहा, 'सैम करन ने सच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, जबकि दीपक ने नकल बॉल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया। गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था। गेंद थोड़ी बहुत घूम रही थी, इसलिए मुझे जोस बटलर द्वारा रिवर्स स्वीप शॉट खेलने पर बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। टीम में छठा गेंदबाज होना महत्वपूर्ण है। यह हमेशा मदद करता है और छठे गेंदबाज के रूप में ज्यादातर रुख स्पिनरों की ओर होता है। मैदान पर सामान्य से थोड़ी कम ओस थी, इसलिए मुझे लगा कि हमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने चाहिए और जितना हो सके उतना बड़ा लक्ष्य देना चाहिए।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें