फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवीरेंद्र सहवाग ने इस टीम को बताया सबसे बैलेंस्ड, एक हार से मुश्किल हो जाएगी प्लेऑफ की राह

वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम को बताया सबसे बैलेंस्ड, एक हार से मुश्किल हो जाएगी प्लेऑफ की राह

वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और सबसे संतुलित टीमों में से एक है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लखनऊ की टीम घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

वीरेंद्र सहवाग ने इस टीम को बताया सबसे बैलेंस्ड, एक हार से मुश्किल हो जाएगी प्लेऑफ की राह
Himanshu Singhलाइव हिन्दु्स्तान,नई दिल्लीSat, 13 May 2023 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को सबसे संतुलित टीम करार दिया है। आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। टीम लगातार मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। लखनऊ के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अगले कुछ मैच जीतना काफी जरूरी है। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से है। डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। 

ये चारों टीमें दो अंक हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगी। क्योंकि जो भी टीम मैच जीतेगी वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। लेकिन अगर हैदराबाद और दिल्ली की टीम मैच हारती है, तो आईपीएल 2023 में उनका सफर खत्म हो जाएगा। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि मौजूदा टूर्नामेंट में एलएसजी सबसे संतुलित टीमों में से एक रही है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो में सहवाग ने कहा, ''लखनऊ सुपर जायंट्स इस टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ और सबसे संतुलित टीमों में से एक है। उन्होंने घर से बाहर हुए मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन अपने होमग्राउंड पर वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके है। 

लखनऊ ने पिछले तीन में से दो मैच गंवाए हैं लेकिन यदि वह एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम को हरा देता है तो फिर वह शीर्ष चार में जगह बना देगा। जहां तक सनराइजर्स की टीम की बात है तो वह 10 टीमों की अंक तालिका में अभी 10 मैचों में आठ अंक लेकर नौवें स्थान पर है। क्रुणाल पंड्या की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम 11 मैचों में 11 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

ग्रांट ब्रैडबर्न के काम से PCB को मिली तसल्ली, पाकिस्तान टीम का बनाया परमानेंट हेड कोच

उप्पल का विकेट हालांकि धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाता रहा है और ऐसे में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। लखनऊ के  पास रवि बिश्नोई, अनुभवी अमित मिश्रा और कप्तान क्रुणाल के रूप में उपयोगी स्पिन तिकड़ी है जिनके सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें