Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs PBKS Playing XI IPL 2024 Probable Playing 11 For Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL Match KL Rahul Shikhar Dhawan

LSG vs PBKS Playing XI: लखनऊ में किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेंगे कप्तान राहुल और धवन? इस पेसर का IPL डेब्यू टला

LSG vs PBKS Playing XI IPL 2024: आज लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसएजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टक्कर होगी। जानिए, कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 March 2024 12:20 PM
share Share

आईपीएल 2024 के 11वें मैच में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसएजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की टक्कर होगी। दोनों टीम लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ टीम जीत का खाता खोलने की फिराक में होगी। एलएसजी को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रन से हार मिली थी। 

दूसरी ओर, शिखर धवन की कप्तान वाली पीबीकेएस तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर अपने अभियान का विजयी आगाज किया। लेकिन आरसीबी के खिलाफ मैच गंवा दिया। पीबीकेएस जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। चलिए, आपको लखनऊ और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है। देवदत्त पडिक्कल आज छाप छोड़ना चाहेंगे। वह एलएसएजी के लिए डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। वेस्टइंडीज के युव तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का आईपीएल डेब्यू फिर टलता हुआ नजर आ रहा है। एलएसएज के हेड कोच जस्टिंग लैंगर ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मुझे उसका जज्बा पसंद है लेकिन वह अभी बहुत युवा है। वह सिलेक्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है मगर मुझे नहीं लगता कि वह पंजाब के खिलाफ खेलेगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित इलेवन

पहले बल्लेबाजी: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल-हक

पहले गेंदबाजी: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल-हक

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: यश ठाकुर, दीपक हुडा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम

वहीं, पंजाब किंग्स भी बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। पीबीकेएस की पावरप्ले में तेजी से रन बनाने पर निगाहें होंगी। साथ ही फ्रेंचाजी को सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो पिछले दो मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अब तक कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए हैं। उन्होंने तीन विकेट जरूर चटकाए लेकिन महंगे भी साबित हुए।

पंजाब किंग्स की संभावित इलेवन

पहले बल्लेबाजी: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।

पहले गेंदबाजी: शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन: अर्शदीप सिंह/प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, विदवथ कावेरप्पा, तनय त्यागराजन, हरप्रीत भाटिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें