फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटLSG vs KKR: मार्कस स्टॉयनिस नहीं एविन लुईस का ये कैच बना मैच का 'टर्निंग प्वाइंट', ऐसे केकेआर से छीनी जीती हुई बाजी, जानें 20वें ओवर का पूरा रोमांच

LSG vs KKR: मार्कस स्टॉयनिस नहीं एविन लुईस का ये कैच बना मैच का 'टर्निंग प्वाइंट', ऐसे केकेआर से छीनी जीती हुई बाजी, जानें 20वें ओवर का पूरा रोमांच

केकेआर को आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी। स्टॉयनिस की पहली तीन गेंदों पर रिंकू सिंह ने 16 रन जड़ दिए थे, पांचवी गेंद पर एविन लुईस ने लाजवाब कैच पकड़ मैच पलट दिया। यह मैच लखनऊ ने 2 रन से जीता।

LSG vs KKR: मार्कस स्टॉयनिस नहीं एविन लुईस का ये कैच बना मैच का 'टर्निंग प्वाइंट', ऐसे केकेआर से छीनी जीती हुई बाजी, जानें 20वें ओवर का पूरा रोमांच
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 19 May 2022 07:11 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Evin Lewis Catch Rinku Singh: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बुधवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया। इस जीत के साथ एलएसजी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। लखनऊ की इस जीत में रिंकू सिंह रौड़ा बने हुए थे, मगर एविन लुईस ने अपनी शानदार फील्डिंग के जरिए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंह से मैच छीन लिया। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा था, कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में 208 ही रन बना सकी।

IPL 2022 Playoffs Scenarios: लखनऊ सुपर जाएंट्स पहुंची प्लेऑफ में, बचे 2 पायदानों के लिए 5 टीमों के बीच होगी रोमांचक जंग, जानें पूरा समीकरण

एविन लुईस के कैच ने पटली बाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी। इस दौरान गेंद मार्कस स्टॉयनिस के हाथों में थी, वहीं स्ट्राइक पर धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह थे। रिंकू ने स्टॉयनिंस की पहली गेंद पर चौका लगाने की साथ-साथ अगली दो गेंदों पर बैक टू बैक दो छक्के जड़ दिए। रिंकू की इस तूफानी बल्लेबाजी देखने के बाद लखनऊ के फैंस की सांसे कुछ देर के लिए रुक गई थी।

VIDEO: LSG की धमाकेदार जीत के बाद गौतम गंभीर का रिएक्शन हुआ वायरल, कभी नहीं देखा होगा उनका यह रूप

पहली तीन गेंदों पर 16 रन बटोरने के बाद कोलकाता को आखिरी 3 गेंदों पर 5 रनों की जरूर थी। चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने दौड़ कर दो रन लिए। अब केकेआर को 2 गेंदों पर 3 रनों की दरकार थी और ऐसा लगने लगा था कि केकेआर इस सीजन की सबसे बड़ी रन चेज पूरी कर लेगा। मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, मगर वह गेंद को हवा में मार बैठे। बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में तैनात लुईस तेजी से गेंद की तरफ भागे और उलटे हाथ से कैच को लपका। लुईस का यह कैच देखने के बाद हर कोई हैरान था और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बना।

लुईस के इस दमदार कैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी गेंद पर तीन रनों की दरकार था। चौका लगता तो केकेआर मैच जीत जाती, वहीं दो रन होते तो आईपीएल 2022 का पहला सुपर ओवर खेला जाता। मगर स्टॉयनिस ने आखिरी गेंद पर उमेश यादव को यॉर्कर पर बोल्ड कर लखनऊ सुपर जाएंट्स को धमाकेदार जीत दिलाई।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें