Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs DC Rishabh Pant brigade created history Becomes the first team to cahse down 160 plus runs against Lucknow in IPL

LSG vs DC: ऋषभ पंत ब्रिगेड ने रचा इतिहास, IPL में जो कोई नहीं कर सका, वो कर दिखाया

LSG vs DC IPL 2024: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। पंत ब्रिगेड ने लखनऊ को हराकर आईपीएल में इतिहास रच दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 April 2024 03:48 AM
share Share

आईपीएल 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच खेला गया। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली टीम ने लखनऊ के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। एलएसजी ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 167/7 का स्कोर खड़ा किया। डीसी ने 11 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से टारगेट चेज कर लिया। पंता ब्रिगेड ने आईपीएल में इतिहास डाला। है। डीसी ने वो कारनामा अंजाम दिया, जो कोई और नहीं दे सका।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में लखनऊ के विरुद्ध 160 प्लस रन का टारगेट चेज करने वाली पहली टीम बन गई है। एलएसजी ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था और तीसरे सीजन में जाकर यह सिलसिला टूटा। एलएसजी ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से तीन अपने नाम किए हैं। दिलचस्प बात यह है कि एलएसजी तीन मैचों में ही 160 प्लस रन डिफेंड करने में कामयाब रही। लखनऊ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ विजयी परचम फहराया।

दिल्ली के खिलाफ मैच की बात करें तो एलएसजी के लिए क्विंटन डिकॉक (19) बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान केएल राहुल के बल्ले से 22 गेंदों में 39 रन निकले। आयुष बदोनी (35 गेंदों में नाबाद 55) और अरशद खान (16 गेंदों में नाबाद 20,) ने आठवें  विकेट के लिए 73 रन साझेदारी और एलएसजी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ (22 गेंदों में 32), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (35 गेंदों में 55) और कप्तान (24 गेंदों में 41) का बल्ला चला। ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 15) ने विजयी छक्का लगाया। डीसी की 6 मैचों में यह दूसरी जीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें