IPL 2022 के सबसे कम स्कोर पर ढेर हुए कोलकाता नाइट राइडर्स, वनिंदु हसरंगा ने दिखाया रंग
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2022 के सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, लेकिन दूसरे ही मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम चारों खान

इस खबर को सुनें
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2022 के सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, लेकिन दूसरे ही मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम चारों खाने चित नजर आई। कोलकाता की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के 16वें सीजन के छठे मैच में 128 रन बनाकर ढेर हो गई और आईपीएल के इस सीजन का सबसे कम स्कोर बना। केकेआर टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी। इस मैच में आरसीबी के लिए वनिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की।
इस मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान फाफ डुप्लेसी का ये फैसला गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 18.5 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। केकेआर के लिए लगभग हर बल्लेबाज को स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका। यही वजह रही के कोलकाता आईपीएल 2022 के सबसे कम स्कोर पर आउट हो गई।
केकेआर के लिए सबसे बड़ी पारी आंद्रे रसेल ने खेली, जिन्होंने 25 रन बनाए। उनके अलावा 18 रन उमेश यादव ने, 14 रन सैम बिलिंग्स ने, 13 रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने, 12 रम सुनील नरेन और 10-10 रन वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदे वनिंदु हसरंगा ने 4 विकेट 20 रन देकर चटकाए, जबकि 3 विकेट आकाशदीप ने चटकाए। दो विकेट हर्षल पटेल को मिले और एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला।