संजू सैमसन काे टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करने पर भड़के लोकल फैंस, IND vs SA T20I मैच में दी विरोध प्रदर्शन की धमकी
सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने के विरोध में लोकल फैंस मैच वाले दिन BCCI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। सैमसन ने 2022 में 6 T20Is मैच में 179 रन बनाए हैं।

इस खबर को सुनें
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल नहीं किया गया है और इसे लेकर केरल के फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। साल 2022 में सैमसन टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने इस साल केवल 6 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने पर अधिकतर भारतीय फैंस निराश हैं। हालांकि लोकल फैंस कुछ ज्यादा ही भड़के हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने इसके खिलाफ अब विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है।
रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
संजू सैमसन को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं करने से नाराज लोकल फैंस ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम में 28 सितंबर को होने वाले पहले T20I मैच में विरोध प्रदर्शन करने का प्लान बनाया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने के विरोध में लोकल फैंस मैच वाले दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा वे सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं।
T20 World Cup के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, दिग्गज ऑलराउंडर को किया बाहर
सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL 2022 में फाइनल तक पहुंची थी इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ दो मैच और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए उन्हें टीम में चुना गया था। केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और केएल राहुल की जगह टी20 टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद अब हाल ही में उन्हें एशिया कप में भी जगह नहीं दी गई थी।
सैमसन ने 2022 में छह T20Is मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.75 की औसत और 158.41 के स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं।
