फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL-11:राशिद खान के पराक्रम से फाइनल में पहुंचा SRH, KKR को 14 रन से दी मात

IPL-11:राशिद खान के पराक्रम से फाइनल में पहुंचा SRH, KKR को 14 रन से दी मात

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले क्वालीफायर-2 में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से मात देकर फाइनल में...

Rashid Khan
1/ 7Rashid Khan
Chris Lynn
2/ 7Chris Lynn
Sunile Narine and Chris Lynn
3/ 7Sunile Narine and Chris Lynn
KKR
4/ 7KKR
Kane Williamson
5/ 7Kane Williamson
Shikhar Dhawan and Wridhhiman Saha
6/ 7Shikhar Dhawan and Wridhhiman Saha
SRH vs KKR
7/ 7SRH vs KKR
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कोलकाताFri, 25 May 2018 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले क्वालीफायर-2 में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में उसका सामना रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। हैदराबाद ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 161 रन ही बना सकी। 

हैदराबाद की जीत के हीरो अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान रहे, जिन्होंने पहले 10 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और फिर गेंद से कमाल दिखाते हुए चार ओवर में महज 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिद्धार्थ कौल और कालोर्स बै्रथेवेट को दो सफलताएं मिलीं। कोलाकात के लिए क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 31 गेंदों का सामना किरया और चार चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। सुनील नरेन ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। शुभमन गिल ने 30 रनों की पारी खेली। नीतिश राणा ने 22 रनों का योगदान दिया। 

हैदराबाद के लिए रिद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और पांच बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। शिखर धवन ने 24 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। शकिब अल हसन 28 और दीपक हुड्डा 19 रनों का योगदान देने में सफल रहे। कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनील नरेन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला। 

KKRvsSRH मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Follow The Updates Below 

22:58 PM: आखिरी ओवर में कोलकाता को 19 रन बनाने थे। कार्लोस ब्रैथवेट के इस ओवर में पहली गेंद पर शिवम मावी ने चौका जड़ दिया। दूसरी गेंद पर राशिद खान ने सीमा रेखा पर मावी का कैच लपका। तीसरी गेंद पर भी शुभमन गिल छक्का लगाने के चक्कर में सीमा रेखा पर राशिद खान के हाथों लपके गए। अब कोलकाता को जीत के लिए 3 गेंद में 15 रन चाहिए था और 9 विकेट गिर चके थे। चौथी और पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव कोई रन नहीं बना सके। आखिरी गेंद पर सिंग बना और इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 14 रन से हराकर आईपीएल 2018 के फाइनल में स्थान पक्का कर लिया, जहां उसका मुकाबला रविवार 27 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

22:47 PM: 19वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 156/7, शुभमन गिल 30 और शिवम मावी 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मैच जीतने के लिए कोलकाता को 6 गेंद में 19 रन बनाने हैं।

22:39 PM: 18वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 145/6। शुभमन गिल 21 और पीयूष चावला 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जीतने के लिए 12 गेंद में 30 रन और बनाने हैं। 

22:35 PM: 17वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 136/6, पीयूष चावला 9 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जीत के लिए 18 गेंद में 39 रन चाहिए।

22:28 PM: खलील अहमद ने 16वें ओवर में एक छक्का और एक चौका खाकर 14 रन दे दिए। अब कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 43 रन और चाहिए।

22:25 PM: राशिद खान ने कोलकाता की पारी का 15वां ओवर डाला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन खर्च करते हुए खतरनाक आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। राशिद खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर तीन विकेट झटके।

22:20 PM: राशिद खान ने आंद्रे रसेल को स्लिप में शिखर धवन के हाथों कैच आउट क​रा कर कोलकाता के 6ठें विकेट का पतन कर दिया। इसी के साथ अब कोलकाता की टीम पर दबाव बढ़ गया है। उसे जीत के लिए 32 गेंद में 57 रन और बनाने हैं।

22:16 PM: 14वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 117/5। शाकिब अल हसन के इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने। शुभमन गिल और आंद्रे रसेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

22:12 PM: 13वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता का स्कोर 112/5, शुभमन गिल और आंद्रे रसेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। राशिद खान ने इस ओवर में 4 रन दिए और क्रिस लिन का महत्वपूर्ण विकेट झटका। लिन 48 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए।

22:06 PM: 12वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 108/4। शाकिब अल हसन ने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और कप्तान दिनेश कार्तिक को 8 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी।

22:03 PM: 11वें ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 104-3, क्रिस लिन 46 और दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मैच जीतने के लिए कोलकाता को 54 गेंद में 71 रन की दराकर है।

21:57 PM: 10वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 93/2, क्रिस लिन 41 और रॉबिन उथप्पा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भुवनेश्वर ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए।

21:52 PM: 9वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 88/2, क्रिस लिन 37 और रॉबिन उथप्पा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कोलकाता को मैच जीतने के लिए 66 गेंद में 87 रन बनाने हैं।

21:47 PM: आठवें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर  81-1, कार्लोस ब्रैथवेट के इस ओवर में क्रिस लिन ने दौ चौके लगाए और कुल 11 रन जुटाए।

21:44 PM: सातवें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 70-1, नितीश राणा 17 और क्रिस लिन 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं। राशिद खान के इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने।

21:33 PM: 6वें ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 67/1, क्रिस लिन 25 और नितीश राणा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कोलकाता को जीत के लिए 84 गेंद में 108 रन की जरूरत है।

21:28 PM: 5वें ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 58-1। नितीश राणा 13 और क्रिस लिन 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खलील अहमद के इस ओवर में राणा ने दो छक्कों के साथ 12 रन जुटाए।

21:24 PM: चौथे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 46/1। क्रिस लिन 17 और नितीश राणा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। सिद्धार्थ कौल ने इस ओवर में सुनील नरेन को 26 रन के निजी योग पर ब्रैथवेट के हाथों कैच आउट कराया।

21:17 PM: तीसरे ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 38/0, सुनील नरेन 24 और क्रिस लिन 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में सुनील नरेन ने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

21:11 PM: दूसरे ओवर की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 19-0, क्रिस लिन 12 और सुनील नरेन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

21:07 PM: पहले ओवर की समाप्ति पर कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6/0, क्रिस लिन 5 और सुनील नरेन 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में लिन ने एक चौका लगाया।

20:53 PM: राशिद खान ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में राशिद खान ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भी एक चौका लगाया। राशिद खान ने 10 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 34 रन बनाए।

20:43 PM: 19वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 150/7, राशिद खान ने इस ओवर में 2 छक्कों के साथ 12 रन जुटाए।

20:37 PM: 18वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 134/6। प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 14 रन बने और कार्लोस ब्रैथवेट रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

20:29 PM: 17वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 124/5, यूसुफ पठान और कार्लोस ब्रैथवेअ की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। दीपक हुड्डा आउट होने वाले 5वें बल्लेबाज रहे।

20:20 PM: कुलदीप यादव ने हैदराबाद की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। 15.1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 113/4।

20:18 PM: सुनील नरेन ने हैदराबाद की पारी का 15वां ओवर डाला। इस ओवर मे शाकिब अल हसन ने दो चौकों के साथ 13 रन बनाए। हैदराबाद का स्कोर 113-3।

20:16 PM: कुलदीप यादव ने हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। 14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100-3।

20:15 PM: 13वें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 95-3। शाकिब 17 और दीपक हूड्डा 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस ओवर में पीयूष चावला ने सिर्फ 5 रन दिए।

20:12 PM: सुनील नरेन ने हैदराबाद की पारी के 12वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन। 

20:04 PM: 11 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 86/3। शाकिब अल हसन 11 रन बनाकर क्रीज पर है और दीपक हूड्डा उनका साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं। पीयूष चावला के इस ओवर में 7 रन बने और रिद्धिमान साहा को कार्तिक ने स्टंप आउट कर पेवलियन भेजा।

19:55 PM: दसवें ओवर की समाप्ति पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 79/2, रिद्धिमान साहा 35 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

19:50 PM: 9वें ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 69-2। शाकिब अल हसन और रिद्धिमान साहा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

19:47 PM: हैदराबाद की पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने कोलकाता को दो बड़ी सफलताएं दिलायी। पहले उन्होंने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू किया फिर कप्तान केन विलियमसन को सिर्फ 3 रन के निजी योग पर चलता कर दिया।

19:37 PM: सातवें ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद का स्कोर 56-0। पीयूष चावला के इस ओर में शिखर धवन ने 2 चौकों की मदद से 11 रन जुटाए। 

19:33 PM: 6वें ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 45-0। साहा 19 और धवन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुनील नरेन ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए।

19:31 PM: शिवम मावी ने हैदराबाद की पारी का 5वां ओवर डाला, जिसमें रिद्धिमान साहा ने दौ चौके जड़े। इस ओवर में कुल 13 रन बने। 

19:24 PM: आंद्रे रसेल ने हैदराबाद की पारी का चौथा ओवर डाला। इस ओवर में शिखर धवन ने दो खूबसूरत चौके लगाए और 9 रन जुटाए। 

19:22 PM: तीन ओवर की समाप्ति के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 18-0। शिवम मावी के इस ओवर में सिर्फ 4 रन बने। शिखर धवन और रिद्धिमान साहा की जोड़ी क्रीज पर है।

19:17 PM: दूसरे ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 14-0। प्रसिद्ध कृष्णा ने हैदराबाद की पारी का दूसरा ओवर डाला। इस ओवर में शिखर धवन ने एक छक्के के साथ कुल 10 रन बने।

19:05 PM: पहले ओवर की समाप्ति पर हैदराबाद का स्कोर 4/0। ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन ने हैदराबाद की पारी शुरू की है। शिवम मावी ने पहला ओवर डाला।

प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, शुभमान गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी।

सनराइजर्स हैदराबाद: शिखर धवन, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, ऋद्धिमान साहा, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, के. खलील अहमद।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें