फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019: बैंगलोर ने हैदराबाद को हराया, दिलचस्प हुई प्लेऑफ की जंग

IPL 2019: बैंगलोर ने हैदराबाद को हराया, दिलचस्प हुई प्लेऑफ की जंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 54वां मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ...

Royal Challengers Bangalore.jpg
1/ 3Royal Challengers Bangalore.jpg
Sunrisers Hyderabad
2/ 3Sunrisers Hyderabad
vijay shankar photo ht
3/ 3vijay shankar photo ht
लाइव हिन्दुस्तान टीम।,बैंगलोर।Sun, 05 May 2019 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 54वां मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर प्लेऑफ की जंग को दिलचस्प बना दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया। सनराइजर्स की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंचती अगर उमेश यादव ने आखिरी ओवर में 28 रन नहीं लुटाए होते। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक नाबाद 70 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया और 5 चौके तथा 4 छक्के लगाए। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 30 और विजय शंकर ने 27 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 3, नवदीप सैनी ने 2 विकेट हासिल किए। चहल और खेजरोलिया के हाथ भी 1-1 सफलता लगी। शिमरन हेटमायर को उनकी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। बैंगलोर की हैदराबाद पर इस जीत के बाद प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो गई है। आरसीबी तो पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अब सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की हार पर टिकी है। 

SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें

इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने बेहद खराब शुरुआत की। उसने अपने पहले तीन विकेट 20 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। पार्थिव पटेल बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने। कप्तान विराट कोहली भी 16 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने एबी डि विलियर्स को सिर्फ 1 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद शिमरन हेटमायर और गुरुकीरत सिंह मान ने चौथे​ विकेट के लिए 89 गेंदों में 144 रन की साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मैच में मजबूत वापसी कराई। शिमरन हेटमायर 47 गेंदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। उनके तुरंत बात गुरुकीरत सिंह मान भी 48 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए। उमेश यादव ने चौके से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई। बैंगलोर की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उमेश यादव 9 और कोलिन डि ग्रैंडहोम 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खलील अहमद ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और राशिद खान ने 1 सफलता हासिल की।

READ ALSO: IPL 2019: दिल्ली के हाथों 5 विकेट से हारकर राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें