फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB vs KXIP: बैंगलोर की लगातार तीसरी जीत, पंजाब को 17 रनों से हराया

RCB vs KXIP: बैंगलोर की लगातार तीसरी जीत, पंजाब को 17 रनों से हराया

एबी डिविलियर्स के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019)...

RCB vs KXIP: बैंगलोर की लगातार तीसरी जीत, पंजाब को 17 रनों से हराया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Apr 2019 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

एबी डिविलियर्स के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई। आरसीबी ने डिविलियर्स की 44 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी और स्टोइनिस (नाबाद 46) के साथ पांचवें विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी से विषम परिस्थितियों से उबरते हुए चार विकेट पर 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी 43 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने तेज शुरुआत की। किंग्स इलेवन पंजाब को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 60 रन चाहिए थे। पूरन ने मोईन पर दो छक्के मारे जबकि मिलर ने साउथी पर लगातार दो चौकों के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया। पूरण हालांकि 44 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उमेश की गेंद पर स्टोइनिस ने उनका कैच छोड़ दिया। 

पंजाब की टीम को अंतिम दो ओवर में 30 रन की दरकार थी। डिविलियर्स ने इसके बाद सैनी की गेंद पर लॉन्ग ऑफ में मिलर का शानदार कैच लपककर 68 रन की साझेदारी का अंत किया। मिलर ने 25 गेंद में दो चौकों से 24 रन बनाए। पूरन भी इसी ओवर की अंतिम गेंद पर डिविलियर्स को कैच दे बैठे। उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और एक चौका मारा। सैनी के इस ओवर में सिर्फ तीन रन बने। पंजाब की टीम को अब अंतिम ओवर में 27 रन की जरूरत थी लेकिन उमेश के इस ओवर में सिर्फ नौ रन बने और आर अश्विन (06) और हार्डस विलोएन (00) के विकेट गिरे।

SCORECARD के लिए यहां क्लिक करें

RCB vs KXIP मैच के अपडेट

11.40PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हराया।

11.40PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन है।

11.38PM: पंजाब को 7वां झटका। हार्डस विजलोएन आउट हुए।

11.37PM: पंजाब को छठा झटका। रविचंद्रन अश्विन आउट हुए।

11.36PM: पंजाब को 5वां झटका। निकोलस पूरन आउट हुए।

11.35PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन है।

11.28PM: किंग्स इलेवन पंजाब को चौथा झटका लगा। डेविड मिलर पवेलियन लौटे। नवदीप सैनी की गेंद पर डिविलियर्स ने कैच लपका। नए बल्लेबाज मनदीप सिंह आए हैं।

11.25PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 18 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन है।

11.20PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन है। पूरन 43 और मिलर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

11.15PM: निकोलस पूरन और डेविड मिलर किंग्स इलेवन पंजाब की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही वह स्कोर को भी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

11.10PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन है। पूरन 30 और मिलर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

11.05PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 135 रन है। पूरन 25 और मिलर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

11.00PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन है। पूरन 3 और मिलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

10. 53PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है।

10. 53PM: किंग्स इलेवन पंजाब को तीसरा झटका लगा। मोईन अली की गेंद पर टिम साउदी ने केएल राहुल का कैच लपका। राहुल 27 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के के साथ 42 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज निकोलस पूरन आए हैं।

10. 50PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 105 रन है। 

10. 45PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दूसरी सफलता मिल गई है। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने मयंक अग्रवाल का कैच लपका। मयंक 21 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के के साथ 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज डेविड मिलर आए हैं।

10. 40PM: केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।

10. 35PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन है। मयंक 15 और राहुल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं।

10. 25PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन है। मयंक 09 और राहुल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

10. 20PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है।

10.15PM: किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका लगा। उमेश यादव की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने क्रिस गेल का कैच लपका। गेल 10 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के साथ 23 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल आए है।

10.00PM: किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 1 ओवर में बिना किसी नुकसान पर 15 रन है। गेल 12 और राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.45PM: इनिंग ब्रेक के बाद खेल शुरू हुआ। क्रिस गेल और केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की पारी का आगाज किया।

9.45PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन है। एबी डिविलियर्स ने नाबाद 82 और मार्कस स्टोइनिस नाबाद 46 रन बनाए।

9.40PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन है। एबी डिविलियर्स 75 और मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.32PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन है। एबी डिविलियर्स 57 और मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.28PM: एबी डिविलियर्स का अर्धशतक पूरा हो गया है। डिविलियर्स ने विज्लोइन की गेंद पर चौके साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। 

9.27PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 17 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन है। एबी डिविलियर्स 46 और मार्कस स्टोइनिस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.25PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन है। एबी डिविलियर्स 45 और मार्कस स्टोइनिस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.20PM: एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस अब संभल कर खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 40 गेंदों में 50 रन की साझेदारी हो चुकी हैं।

9.15PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन है। एबी डिविलियर्स 36 और मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.07PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन है। एबी डिविलियर्स 25 और मार्कस स्टोइनिस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9.05PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। 

9.04PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन है। एबी डिविलियर्स 23 और मार्कस स्टोइनिस 07 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.58PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन है। एबी डिविलियर्स 21 और मार्कस स्टोइनिस 05 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.55PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन है। एबी डिविलियर्स 18 और मार्कस स्टोइनिस 03 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.52PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन है। एबी डिविलियर्स 15 और मार्कस स्टोइनिस 01 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.50PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन है। एबी डिविलियर्स 13 और मार्कस स्टोइनिस 00 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.48PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चौथा झटका लगा। हार्डस की गेंद पर मनदीप सिंह ने अक्षदीप नाथ का कैच लपका। नाथ 7 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस आए हैं। 

8.45PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 8 ओवर में स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन है। एबी डिविलियर्स 11 और अक्षदीप नाथ 01 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.42PM: किंग्स इलेवन पंजाब को तीसरी सफलता मिली। रविचंद्रन अश्विन ने मोईन अली को बोल्ड किया। मोईन अली 5 गेंदों में 1 चौके के साथ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज अक्षदीप नाथ आए हैं। 

8.40PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 7 ओवर में स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन है। एबी डिविलियर्स 10 और मोईन अली 04 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.38PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरा झटका लगा। मुरुगन अश्विन की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने पार्थिव पटेल का कैच लपका। पार्थिव 24 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों के साथ 43 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाज मोईन अली आए हैं। 

8.35PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 6 ओवर में स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन है। एबी डिविलियर्स 09 और पार्थिव पटेल 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.31PM: पार्थिव पटेल काफी जोरदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मोहम्मद शमी के ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने लगातार दो चौके जड़े। शमी के इस ओवर में पार्थिव ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। 

8.30PM: 5 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन है। एबी डिविलियर्स 09 और पार्थिव पटेल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.27PM: बैंगलोर का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है। इस ओवर में पंजाब से दो बार मिसफील्ड हुई है। वहीं, पार्थिव पटेल विस्फोटक अंदाज में खेल रहे हैं। 

8.23PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन है। एबी डिविलियर्स 02 और पार्थिव पटेल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.18PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी की गेंद पर मनदीप सिंह ने विराट कोहली का कैच लपका। विराट 8 गेंदों में 2 चौकों के साथ 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नए बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आए हैं। 

8.15PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 35 रन है। विराट कोहली 13 और पार्थिव पटेल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.10PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन है। विराट कोहली 12 और पार्थिव पटेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.05PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन है। विराट कोहली 3 और पार्थिव पटेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

8.00PM: खेल शुरू हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से पार्थिव पटेल और विराट कोहली ने पारी का आगाज किया। पंजाब की तरफ से अंकित राजपूत गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत कर रहे हैं। 

7.55PM: पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ आखिरी बार 6 मई 2017 को जीत हासिल की थी। उसके बाद से दोनों के बीच 3 मैच खेले गए। तीनों में बैंगलोर की टीम जीत हासिल करने में सफल रही।

7.50PM: आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 23 मैच हुए हैं। इनमें से बैंगलोर 11 और पंजाब 12 मैच जीतने में सफल रही है।

7.45PM: पिछले 5 मुकाबलों में से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 और किंग्स इलेवन पंजाब 2 मैच जीतने में सफल रही है। 

7.48PM: मेजबान टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। डेल स्टेन और पवन नेगी के स्थान पर टिम साउदी और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है। वहीं, पंजाब ने निकोलस पूरन और अंकित राजपूत को मौका दिया है। सैम कुरेन और हरप्रीत बरार बाहर बैठेंगे। 

7.40PM: किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI- केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन, अंकित राजपूत, हार्डस विल्जोइन, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन।

7.35PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI- पार्थिव पटेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

7.30PM: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला लिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें