फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSA: विदेशी जमीं पर धराशायी हुई टीम इंडिया, दूसरा टेस्ट हारकर सीरीज में 0-2 से पीछे

INDvSA: विदेशी जमीं पर धराशायी हुई टीम इंडिया, दूसरा टेस्ट हारकर सीरीज में 0-2 से पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 135 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल...

लुंगी एन्गिडी
1/ 5लुंगी एन्गिडी
रोहित शर्मा
2/ 5रोहित शर्मा
Cheteshwar Pujara
3/ 5Cheteshwar Pujara
pujara
4/ 5pujara
south africa
5/ 5south africa
लाइव हिन्दुस्तान टीम,सेंचुरियनWed, 17 Jan 2018 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 135 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लुंगी एन्गिडी ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।

LIVE स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें...

भारत की दूसरी पारी :

केपटाउन टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहे। दूसरी पारी में मुरली विजय और लोकेश राहुल ओपनिंग करने आए। इस दौरान मुरली 9 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। वहीं राहुल 4 रन बनाकर एन्गिडी की गेंद पर चलते बने। इसके बाद कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर एन्गिडी की गेंद पर आउट हुए। वहीं चेतेश्वर पुजारा 19 रन बनाकर रन आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 19 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए।  

IPL AUCTION: वो 5 विदेशी क्रिकेटर, जिन्हें हर फ्रेंचाइजी चाहेगी खरीदना

मैच के पांचवें दिन रोहित शर्मा ने 47 रन जोड़े। लेकिन फिर रबाडा की गेंद पर डीविलियर्स को कैच थमा बैठे। ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर एन्गिडी की गेंद पर आउट हुए। अश्विन भी 3 रन बनाकर एन्गिडी की गेंद का शिकार बने। शमी ने रोहित के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और फिर 28 रन बनाकर एन्गिडी की गेंद पर आउट हुए। अंत में बुमराह 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे और ईशांत नबाद रहे। 

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी :

लुंगी एन्गिडी ने इस मैच से अपना इंटरनेशनल टेस्ट करियर शुरू किया। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। उन्होंने 12.2 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिये हैं। इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके। युवा गेंदबाज कगीसो रबाडा ने खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने 14 ओवर में 47 रन देकर 23 विकेट चटकाये। इस दौरान रबाडा ने 3 मेडन ओवर भी फेंके। फिलेंडर, मॉर्ने मॉर्कल और केशव महराजा को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड :

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी - 335/10 (मार्करम - 94 रन, अश्विन 4 विकेट)

भारत पहली पारी - 307/10 (कोहली 153 रन, मॉर्कल 4 विकेट)

दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी - 258/10 (डीविलियर्स 80 रन, शमी 4 विकेट)

प्लेइंग इलेवन -

भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा।

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर, एडिन मार्करम, हाशिम आमला, एबी डी विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगीसो रबादा, लुंगी एन्गिडी, मॉर्ने मॉर्कल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें