फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSA STUMPS: भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 35 रन, जीत से 252 रन दूर

INDvSA STUMPS: भारत ने 3 विकेट खोकर बनाए 35 रन, जीत से 252 रन दूर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इसके चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी खेलते हुए 258 रन पर ऑलआउट हो गयी। वहीं पहली पारी में 335 रन...

पार्थिव पटेल
1/ 5पार्थिव पटेल
विराट कोहली
2/ 5विराट कोहली
फाफ डू प्लेसिस
3/ 5फाफ डू प्लेसिस
वर्नोन फिलेंडर
4/ 5वर्नोन फिलेंडर
team india
5/ 5team india
लाइव हिन्दुस्तान टीम,सेंचुरियनTue, 16 Jan 2018 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इसके चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी खेलते हुए 258 रन पर ऑलआउट हो गयी। वहीं पहली पारी में 335 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे। लिहाजा इस बार 287 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 35 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 11 रन और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

LIVE स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें...

भारत की दूसरी पारी :

दूसरी पारी में लोकेश राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करने आए। इस दौरान मुरली 9 रन बनाकर कगीसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। वहीं लोकेश राहुल 4 रन बनाकर लुंगी एन्गिडी की गेंद का शिकार बने। इसके ठीक बाद कप्तान विराट कोहली 5 रन बनाकर एन्गिडी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। चौथे दिन के अंत तक पुजारा 40 गेंद में 11 रन और पार्थिव 24 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी :

इस मैच से टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने कोहली और राहुल को पवेलियन भेजा। एन्गिडी ने इस पारी में अब तक 6 ओवर फेंके हैं, जिनमें 14 रन दिए और 2 मेडन ओवर निकाले। वहीं कगीसो रबाडा को भी एक विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी :

मैच के तीसरे दिन टीम के लिए एडिन मार्करम और डीन एल्गर ओपनिंग करने आए। इस दौरान मार्करम महज 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं इनके बाद हाशिम अमला बैटिंग करने आए लेकिन वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और वो भी 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद एबी डीविलियर्स और एल्गर की बीच अच्छी साझेदारी हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे। 

द्रविड़ के पहुंचते ही आश्चर्य में पड़ गए भारतीय हॉकी खिलाड़ी, जानें...

चौथे दिन की शुरूआत डीविलियर्स और एल्गर ने की। इस दौरान डीविलियर्स 80 रन की अहम पारी खेलकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए। वहीं एल्गर भी 61 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 12 रन बनाकर शमी का शिकार बने। वर्नोन फिलेंडर ने टीम के लिए 26 रन जोड़े और फिर ईशांत की गेंद का शिकार बने। केशव महाराज कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कगीसो रबाडा 4 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने अच्छी बल्लेबाजी की और 48 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए। 

भारतीय गेंदबाजी :

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 16 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 20 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। ईशांत शर्मा ने 17 ओवर में 40 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं रविचन्द्नन अश्विन को एक सफलता मिला। लेकिन हार्दिक पांड्या को एक भी विकेट हाथ नहीं लगा। 

प्लेइंग इलेवन -

भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा।

साउथ अफ्रीका : डीन एल्गर, एडिन मार्करम, हाशिम आमला, एबी डी विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, कगीसो रबादा, लुंगी एन्गिडी, मॉर्ने मॉर्कल।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें