फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsAUS; 2nd T20I: बारिश के कारण रद्द हुआ मेलबर्न टी20 मैच, आॅस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

INDvsAUS; 2nd T20I: बारिश के कारण रद्द हुआ मेलबर्न टी20 मैच, आॅस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे

आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के दखल के कारण रद्द करना पड़ा। आॅस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस हारने के बाद जब 19वें ओवर में 7 विकेट...

IND vs AUS; Melbourne T20 Match
1/ 3IND vs AUS; Melbourne T20 Match
Indian Cricket Team
2/ 3Indian Cricket Team
India vs Australia T20 Series
3/ 3India vs Australia T20 Series
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मेलबर्नFri, 23 Nov 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को बारिश के दखल के कारण रद्द करना पड़ा। आॅस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस हारने के बाद जब 19वें ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए थे उसी वक्त जोरदार बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। लेकिन इसके बाद बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी का मौका मिले बिना ही मैच को रद्द घोषित करना पड़ा। मैच में अंपायर्स ने दो बार फील्ड का निरीक्षण ​भी किया। पहली बार जब खेल शुरू होने की बारी आई तो भारत को 11 ओवरों में 90 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन तभी बारिश ने एक बार और खलल डाल दिया। इसके बाद अंपायर्स ने दूसरी बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद मैच को घटाकर 5 ओवर का कर दिया और भारत को 46 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन इंद्र देव को शायद मंजूद नहीं था कि खेल शुरू हो और दूसरी बार भी मूसलाधार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ गया। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 25 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा।

मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

आखिरी बार जब अंपायर्स मैदान पर निरीक्षण के लिए आए तब तक काफी देर हो चुकी थी। आउटफील्ड भी खेलने के लायक नहीं बचा था और इस तरह मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19वें ओवर तक सात विकेट पर 132 रन का स्कोर बनाया था कि तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा। फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारत को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन बारिश ने मैच में तीन बार दखल दिया और भारत की पारी शुरू ही नहीं हो सकी। अंतत: मैच को रद्द घोषित कर दिया गया आॅस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडेर्माट ने सर्वाधिक नाबद 32 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19, नाथन कुल्टर नाइल ने 18 और डीआर्सी शॉर्ट ने 14 और क्रिस लिन ने 14 रन का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने 2-2 तथा कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और क्रुणाल पंड्या के हाथ 1-1 सफलता लगी। 

मैच का अपडेटः

 

03:37 PM: फिर शुरू हुई बारिश, मैदान में वापस आए कवर्स

03:30 PM: रुकी बारिश, मैदान से हटे कवर्स, DLS के आधार पर भारत को 19 ओवर में मिला 137 रनों का लक्ष्य।

02:52 PM: बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/7, मैकडरमॉट ने 32 और एंड्रयू टाई ने 12 रन बनाए।

02:51 PM: 19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/7, मैकडरमॉट 32 और एंड्रयू टाई 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:48 PM: मैच के दौरान बारिश शुरू, फिलहाल खेल जारी, 19वां ओवर फेंक रहे हैं जसप्रीत बुमराह।

02:44 PM: 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122/7, एंड्रयू टाई 11 और बेन मैकडरमॉट 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:40 PM: 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 103/7, मैकडरमॉट 21 और एंड्रयू टाई 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:34 PM: ऑस्ट्रेलिया को 101 रनों पर लगा छठा सातवां। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर नाथन कूल्टर नाइल हुए आउट। 15.6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा ये झटका। 9 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए नाथन कूल्टर नाइल।

02:24 PM: ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों पर लगा छठा झटका। कुलदीप यादव की गेंद पर कुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे एलेक्स कैरी। 13.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा ये झटका। 6 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए कैरी।

02:18 PM: 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74/5, एलेक्स कैरी 4 और बेन मैकडरमॉट 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

02:15 PM: ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों पर लगा पांचवां झटका। कुणाल पांड्या की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल क्लीन बोल्ड। 10.6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा ये झटका। 22 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए मैक्सवेल।

02:00 PM: ऑस्ट्रेलिया को 41 रनों पर लगा चौथा झटका। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे मार्कस स्टॉयनिस। 6.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा ये झटका। 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए स्टॉयनिस।

01:53 PM: ऑस्ट्रेलिया को 35 रनों पर लगा तीसरा झटका। खलील अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए डार्सी शॉर्ट। 5.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा ये झटका। 15 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए शॉर्ट।

01:50 PM: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर के बाद 34/2, डार्सी शॉर्ट 14 और मैक्सवेल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

01:43 PM: भारत के खाते में दूसरी सफलता, 3.5 ओवर में 27 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का गिरा दूसरा विकेट। खलील अहमद की गेंद पर क्रिस लिन का कैच कुणाल पांड्या ने लपका। लिन 13 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट। ग्लेन मैक्सवेल पहुंचे डार्सी शॉर्ट का साथ देने।

01:28 PM: दूसरे छोर से खलील अहमद करने आए गेंदबाजी।

01:23 PM: ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एरन फिंच ने ऋषभ पंत को थमाया कैच। 0.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/1, बिना खाता खोले आउट हुए फिंच।

01:20 PM: ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज एरन फिंच और डार्सी शॉर्ट क्रीज पर, भारत के लिए पहला ओवर फेंक रहे हैं भुवनेश्वर कुमार।

01:10 PM: ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज बिली स्टानलेक के एड़ी में चोट लग गई है, जिसके चलते वो दूसरी टी20 मैच में नहीं खेल रहे हैं।

प्लेइंग इलेवनः 

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, कुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलियाः एरन फिंच, डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, बेन मैकडरमॉट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, जेसन बेहरन्डॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल।

भारत को पहले टी20 मैच में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारत अगर ये मैच हारता है तो लगातार सात टी20 सीरीज जीतने का उसका क्रम टूट जाएगा। पहले मैच में शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे थे।

ICC Women’s WT20: भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा, इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत

ICC Women’s WT20: मिताली राज को लेकर फैन्स ने हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पवार को सुनाई खरी-खोटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें