Aus vs Ind 2nd Test Match Day-4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें भारत ने मैच के चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे नॉटआउट लौटे और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर सिमट गई, इस तरह से भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कैमरोन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 45 रनों का योगदान दिया, जबकि मैथ्यू वेड ने 40 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने तीन, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दो-दो, जबकि उमेश यादव ने एक विकेट लिया।
CLICK HERE FOR FULL CRICKET SCORECARD
CLICK HERE FOR FULL HINDI COMMENTARY
ALL UPDATES:
What a win this is, absolutely amazing effort by the whole team. Couldn't be happier for the boys and specially Jinks who led the team to victory amazingly. Onwards and upwards from here 💪🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) December 29, 2020
Boxing day challenge conquered 🇮🇳💪
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 29, 2020
Together we stronger 🇮🇳
Soaring On 🙌💪
Nice way to end the year 🇮🇳😉 Well done team 🙌 pic.twitter.com/hhPUWiCKbn
09:35 AM: कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रहाणे ने पहली पारी में 112 रन और दूसरी पारी में नॉटआउट 27 रन बनाए।
09:19 AM: 15.5 ओवर में अजिंक्य रहाणे के सिंगल के साथ ही भारत ने मेलबर्न टेस्ट अपने नाम कर लिया। भारत ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी भी हासिल कर ली। शुभमन गिल 35 और अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
09:03 AM: 11 ओवर में भारत का स्कोर 52/2, अजिंक्य रहाणे ने जोश हेजलवुड के एक ओवर में 10 रन ठोके। भारत अब जीत से महज 18 रन दूर है। शुभमन गिल 25 और अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
08:55 AM: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/2 है। शुभमन गिल 25 और अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 28 रनों की जरूरत है। इन दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
08:36 AM: मयंक अग्रवाल के बाद चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में निपट गए हैं। पुजारा पैट कमिंस की गेंद पर महज तीन रन बनाकर कैमरोन ग्रीन को कैच थमाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का साथ देने क्रीज पर आए हैं।
08:25 AM: मयंक अग्रवाल एक बार फिर फेल हुए। मिचेल स्टार्क की गेंद पर मयंक 5 रन बनाकर टिम पेन को कैच थमा बैठे। 4.2 ओवर में 16 रनों पर भारत ने पहला विकेट गंवा दिया है। शुभमन गिल क्रीज पर बने हुए हैं। भारत को जीत के लिए अभी 54 रनों की जरूरत है, जबकि उसके हाथ में 9 विकेट हैं।
08:18 AM: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0 है, शुभमन गिल 6 और मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया को अब जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है।
08:10 AM: शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे हैं। भारत को जीत के लिए 70 रनों की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे हैं।
07:30 AM: ऑस्ट्रेलिया ने 200 रनों पर अपना आखिरी विकेट गंवाया। आर अश्विन ने 103.1 ओवर में जोश हेजलवुड को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को 10वां झटका दिया। भारत को सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के लिए 70 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के ऑलआउट होने के साथ ही मैच के चौथे दिन का लंच ब्रेक भी हो गया है। लंच के बाद भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरेगी।
Australia have been bowled out for 200 ☝️
— ICC (@ICC) December 29, 2020
🇮🇳 R Ashwin takes the final wicket as Josh Hazlewood shoulders arms! India are faced with a modest target to level the series!#AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/BLszEfWyBh
07:15 AM: 100 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 196/9, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 65 रनों की हो चुकी है।
9⃣ down! Australia lose Nathan Lyon.
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
Mohammed Siraj strikes for #TeamIndia. 👌👌 #AUSvIND
Follow the match 👉 https://t.co/lyjpjyeMX5 pic.twitter.com/u9JD0meY8J
06:57 AM: 96.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन के रूप में अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। नाथन लायन मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। लायन ने 3 रन बनाए। क्रीज पर मिचेल स्टार्क का साथ देने अब जोश हेजलवुड आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त अभी महज 54 रनों की है और उसने अपना 9वां विकेट भी गंवा दिया है।
06:48 AM: 95 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 183/8 है, मिचेल स्टार्क 7 और नाथन लायन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 52 रनों की हो चुकी है। रविंद्र जडेजा को बॉलिंग अटैक में वापस लाया गया है।
Mohammed Siraj gets into the act now as he has Green caught beautifully at mid wicket by Jadeja. Australia 180-8 now and lead by 49 runs. #TeamIndia #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
Details - https://t.co/bG5EiYj0Kv pic.twitter.com/RITWMj3yNK
06:30 AM: 90.6 ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर कैमरोन ग्रीन 45 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों पर आठवां विकेट गंवा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 46 रनों की हो चुकी है, जबकि अब उसके दो ही विकेट बचे हैं। क्रीज पर मिचेल स्टार्क का साथ देने नाथन लायन आए हैं।
Bumrah strikes with the new ball!
— BCCI (@BCCI) December 29, 2020
A breakthrough for #TeamIndia as @Jaspritbumrah93 ends the partnership with a sharp bouncer and Cummins is OUT for 22.
AUS 156-7 and lead by 25 runs. pic.twitter.com/kger3SYO1G
05:57 AM: ऑस्ट्रेलिया लगा सातवां झटका, जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 82.5 ओवर में बुमराह की शानदार गेंद पर कमिंस बल्ला अड़ा बैठे और गेंद दूसरी स्लिप में खड़े मयंक अग्रवाल के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया ने 156 रनों पर सातवां विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया भारत से अभी 25 रन आगे है।
05:55 AM: 82 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। कैमरोन ग्रीन 32 और पैट कमिंस 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत नई गेंद ले चुका है, लेकिन फिलहाल इन दोनों बल्लेबाजों ने अभी तक कोई गलती नहीं की है। भारत को विकेट की तलाश है।
05:30 AM: 75 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 143/6 है। कैमरोन ग्रीन और पैट कमिंस के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है। ग्रीन 23 और कमिंस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है।
05:10 AM: 69 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 136/6 है, पैट कमिंस 15 और कैमरोन ग्रीन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह के साथ अश्विन दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। भारत की नजर इस साझेदारी को तोड़ने पर है।
05:00 AM: कैमरोन ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। मैच के चौथे दिन दोनों बल्लेबाज क्रीज पर हैं और भारत की ओर से चौथे दिन का पहला ओवर जसप्रीत बुमराह फेंक रहे हैं।