फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटPAKvWXI: पाक ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों से हराया

PAKvWXI: पाक ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों से हराया

पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाक ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों से हराया। टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले...

Sarfaraz aham
1/ 5Sarfaraz aham
Babar Azam
2/ 5Babar Azam
Ahamad Shazad
3/ 5Ahamad Shazad
Fakhar Zma
4/ 5Fakhar Zma
Pakistan World Xi
5/ 5Pakistan World Xi
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Sep 2017 06:35 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाक ने वर्ल्ड इलेवन को 20 रनों से हराया। टॉस हारकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निश्चित ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी वर्ल्ड इलेवन निश्चित ओवरों में 7 विकेट खोकर 177 रन ही बना पायी। 

लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें

पाक के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड इलेवन कई धुरधंर खिलाड़ी होने के बाद भी मैच नहीं जीत सकी। टीम के लिए ओपनिंग करने आए तमीम इकबाल 18 रन और हाशिम अमला 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं फाफ डू प्लेसिस 29 और टिम पैने 25 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा मिलर 9, इलियट 14 और परेरा 17 रन बनाकर आउट हुए। अंत में डेरेन सैमी 29 रन बनाकर नाबाद रहे। 

इस तरह रही पाक की बल्लेबाजी -

टीम के लिए ओपनिंग करने आए फखर जमान महज 8 रन  बनाकर आउट हुए। वहीं अहमद शहजाद ने 39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शोएब मलिक 38 और कप्तान सरफराज अहमद 4 रन बनाकर आउट हुए। अंत में इमाद वसीम 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

वर्ल्ड इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए थिसारा परेरा ने 2 विकेट झटके। हालांकि वो रनो के मामले में काफी महंगे साबित हुए। इसके अलावा बेन कटिंग, इमरान ताहिर और मोर्ने मोर्कल ने 1-1 विकेट चटकाये। 

ये थी प्लेइंग इलेवन :

पाकिस्तान : अहमद शहदाज़ाद, फखर जमान, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज़ अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), ईमाद वसीम, फहीम अशरफ, शादाब खान, शोहिल खानस, हसन अली, रुमान रईस

वर्ल्ड इलेवन : तमीम इक़बाल, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, ग्रांट इलियट, थिसारा परेरा, टिम पइन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, डेरेन सैमी, मोर्ने मॉर्कल, इमरान ताहिर
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें